दमोह. एमपी के दमोह जिले के सबसे बड़े शराब ट्रांसपोर्ट व्यवसायी शंकर राय, कमल राय, राजू राय एवं संजय राय के अनेक ठिकानों पर मारे गए आयकर विभाग के छापे की कार्रवाई शुक्रवार को दूसरे दिन भी लगातार जारी रही. गुरुवार को सुबह शुरू कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी है. सर्चिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों पर टीमों द्वारा की जा रही जांच में अभी तक आठ करोड़ रुपये नकद मिल चुके हैं. जिन्हें स्थानीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में जमा कराया गया है. वहीं एक करोड़ रुपये की राशि पानी में गिरा देने के कारण उसे भी बैंक कर्मचारियों द्वारा सुखाकर उसकी गिनती की जा रही है.
बेनामी संपत्ति अधिक
आयकर विभाग के अधिकारियों की माने तो छापे में सबसे अधिक बेनामी संपत्ति के दस्तावेज प्राप्त हो रहे हैं, जिसमें शराब ठेकों का संचालन उनके स्वजनों द्वारा ना करते हुए अन्य कर्मचारियों के नाम से किए जाने संबंधी दस्तावेज, ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में अनेक बसें स्वजनों के नाम ना होते हुए कर्मचारियों के नाम पर होने तथा घर में उपलब्ध लग्जरी वाहन भी दहेज में प्राप्त होने जैसे दस्तावेज प्राप्त होने की जानकारी मिली है.
तीन किलो जेवरात मिले
वहीं अभी तक तीन किलो सोने के जेवरात भी कार्रवाई के दौरान प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा साहूकारी से संबंधित अनेक लेनदेन के दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. आयकर विभाग की टीम द्वारा लगातार ही जांच की जा रही है. इस संबंध में उनके पेट्रोल पंप, गोदाम एवं अन्य स्थानों पर भी जांच की जा रही है.
10 हजार रुपये का इनाम घोषित
इस संबंध में आयकर विभाग द्वारा राय बंधुओं से जुड़ी जानकारियों को उपलब्ध कराने वाले को 10 हजार रुप;ह्य इनाम देने की घोषणा की है तथा उसका नाम गोपनीय रखे जाने की बात भी आयकर विभाग के अधिकारी कर रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में रहकर एनजीओ में काम कर रही दमोह की युवती ने आत्महत्या की
दमोह से जबलपुर पहुंचे तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद..!
राज्यरानी एक्सप्रेस आज से पुन: शुरू, भोपाल-दमोह के बीच हजारों अप-डाउनर्स को होगी सहूलियत
एमपी के दमोह में मकान पर पलटा ट्राला, दो भाई, एक बहन सहित 4 की मौत
एमपी के दमोह में आधी रात दोस्त के साथ घूमने गई युवती की रेप के हत्या
Leave a Reply