मेरठ में कुत्ते की पिटाई पर पिता ने डांटा, नाराज बेटे ने कनपटी पर गोली मारकर खुद को उड़ाया

मेरठ में कुत्ते की पिटाई पर पिता ने डांटा, नाराज बेटे ने कनपटी पर गोली मारकर खुद को उड़ाया

प्रेषित समय :09:32:22 AM / Tue, Jan 11th, 2022

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सोमवार को पिता की डांट से गुस्सा होकर बेटे ने खुद को गोली मारकर जान दे दी. पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि युवक ने तमंचे से घटना को अंजाम दिया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि पालतू कुत्ते की पिटाई करने पर पिता और मां ने युवक को डांट दिया था. इसी बात पर युवक गुस्से में कमरे में गया और गोली चलने की आवाज आई. इस दौरान परिजनों ने जाकर देखा तो उसकी लाश जमीन पर गिरी थी और कनपटी से खून निकल रहा था. वहीं, परिजन युवक को अस्पताल लेकर भागे. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और तमंचा बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी हैं.

दरअसल, ये मामला मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के गांवड़ी गांव का है. पुलिस के मुताबिक जहां का रहने वाला विपिन नेहरा (23) पढ़ाई करने के साथ खेती करता था. साथ ही घर का इकलौता बेटा था. वहीं, सोमवार सुबह 9 बजे युवक अपने पालतू कुत्ते को टहलाने लेकर गया था. उसके बाद युवक अपने ही घर में कुत्ते को पीटने लगा. इस पर पिता ने उसे रोकते हुए कहा, ‘ कुत्ते को मार मत, इसे इस ढाल से मारेगा तो यह मर जाएगा’ कुछ ही देर में मां भी आ गई और उसे डांटा. कि ऐस मत कर. इस बात पर पिता ब्रजवीर ने अपने बेटे को डांटकर घर से निकल जाने के लिए कह दिया.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस बात से क्षुब्ध होकर विपिन अपने कमरे में चला गया और खुद को बंद कर लिया. इसके कुछ ही देर बाद विपिन के कमरे से गोली चलने की आवाज आई, जिससे परिवार वालों में हड़कंप मच गया और तुरंत ही दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया गया. इस दौरान स्थानीय लोग भी पहुंच गए. जहां दरवाजा तोड़कर कुछ लोग अंदर घुसे तो वहां लहूलुहान हालत में विपिन फर्श पर पड़ा मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और घायल को सुभारती अस्पताल एडमिट कराया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. सूचना पर फोरेंसिक टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. फारेंसिक टीम ने ब्लड के सैंपल लिए और कमरे से तमंचा बरामद कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गौरतलब हैं कि स्थानीय लोगों ने बताया कि विपिन जिद़्दी किस्म का था. वहीं, अपनी जिद के आगे किसी की नहीं मानता था. जहां बीते 5 महीने पहले भी गांव में ही एक युवक पर फायरिंग कर दी थी. इससे पहले भी मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल पर भी झगड़ा कर चुका था. इससे कुछ महींने पहले ही विपिन ने जहर खाकर भी सुसाइड का प्रयास किया था और इस मामले में पुलिस के पास रिकार्ड है.

वहीं, इस मामले में परतापुर थानाप्रभारी ने बताया कि परिजनों ने एक तहरीर दी है कि बेटे ने तमंचे से गोली मारकर सुसाइड किया है. हालांकि उन्होंने कहा कि शव के पास से तमंचा बरामद मिला है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बाकी बात साफ होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

विधानसभा चुनाव के कारण अब मार्च के बाद होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, फरवरी में प्रैक्टिकल एक्जाम होने की संभावना

यूपी चुनाव से पहले BJP को लगा बड़ा झटका, विधायक राधा कृष्ण शर्मा ने थामा सपा का दामन

बीएसपी जल्द जारी करेगी प्रत्याशियों की सूची, मायावती का दावा-यूपी और पंजाब में बनाएंगे सरकार

यूपी को किया दंगा मुक्त, अगर हिंदू का घर जलेगा तो मुस्लिम का घर कैसे सुरक्षित रहेगा: सीएम योगी

कोरोना का कहर: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, यूपी में सख्त पाबंदी, तमिलनाडु में लॉकडाउन

Leave a Reply