पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के नैनपुर जिला मंडला से पांच वर्ष की सजा पाने वाले कैदी अमित खम्परिया को जबलपुर के मेडिकल कालेज के सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में कार्डियक विभाग में रखा गया है, जहां पर उसे वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है, वह आराम से घूमते हुए लोगों से फोन पर बात कर रहा है, यहां तक कि उसके गुर्गे अस्पताल में पूरी सेवा करने में जुटे है, घर से भोजन आ रहा है, दूसरी और यह खबर है कि उसकी सुरक्षा में तैनात एएसआई की मौत हो गई.
बताया गया है कि नैनपुर जिला मंडला की कोर्ट से अमित खम्परिया निवासी संजीवनी नगर को पांच वर्ष की सजा सुनाई गई थी, सजा सुनने के बाद ही अमित खम्परिया फरार हो गया, जिसे भगोड़ा घोषित किया गया, अमित खम्परिया की तलाश में पुलिस की टीमे लगातार दबिश दे रही थी लेकिन वह पुलिस की पकड़ से दूर रहा, तीन दिन पहले अमित खम्परिया को मंडला पुलिस की टीम ने कटनी से उमरिया रोड पर घेराबंदी कर पकड़ा, पुलिस ने अमित को कोर्ट में पेश किया जहां पर वह सीने में दर्द होने का कहकर बैठ गया, इसके बाद ही अमित खम्परिया के पक्ष में खड़े हुए अधिवक्ताओं की मांग पर उसने मंडला के जिला अस्पताल में भरती कराया गया, मंडला अस्पताल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिला, इसके बाद ही उसे डाक्टरों के कहने पर जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया, यहां पर भी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कार्डियक विभाग में शिफ्ट किया, उसे ब्लड प्रेशर व सीने में दर्द होने के कारण यहां पर रखा गया है, वह आराम से पूरे वार्ड में इधर से उधर घूमते हुए मोबाइल फोन पर बात कर रहा है. यहां पर मोबाइल फोन से लेकर सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, मंडला जिले के चार पुलिस कर्मी उसकी सुरक्षा में तैनात है, इसके बाद भी उसके गुर्गे वार्ड में आकर सेवा में जुटे है. खबर है कि अमित खम्परिया की सुरक्षा में तैनात मंडला जिले में पदस्थ एएसआई सोनूलाल उम्र 58 वर्ष की तबियत बिगडऩे से मौत हो गई. बालाघाट निवासी सोनूलाल टाटरी चौकी मंडला में पदस्थ रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में युवक का सिर काटकर खेत में फेंका..!
जबलपुर: गवर्नर ने कहा- जनजातीय समाज में सिकल सेल की रोकथाम के लिए काम करें विश्वविद्यालय
जबलपुर में आज भी मिले कोरोना के 210 संक्रमित..!
जबलपुर मंडल की 5 यात्री गाडिय़ों में रेलवे ने मासिक सीजन टिकट सुविधा प्रारंभ
Leave a Reply