राष्ट्रीय युवा दिवस पर डबलूसीआरईयू यूथ विंग का बडी-बडी कैंपेन आयोजित कर किया युवाओं को संगठित

राष्ट्रीय युवा दिवस पर डबलूसीआरईयू यूथ विंग का बडी-बडी कैंपेन आयोजित कर किया युवाओं को संगठित

प्रेषित समय :18:25:05 PM / Wed, Jan 12th, 2022

कोटा. स्वामी विवेकानंद जी के 159 वे जन्मदिवस पर आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) यूथ विंग द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस मनाते हुए बडी बडी कैंपेन का आयोजन किया.

यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव ने बताया कि आज कोटा मंडल की सभी शाखाओं और सभी स्टेशन से विभिन्न विभागों के युवा कर्मचारी आज उमरावमल पुरोहित सभागार में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए एकत्रित हुए और यूनियन के विशेष संगठनात्मक कार्यक्रम बडी बडी कैंपेन का हिस्सा बनकर संघटन को सम्पूर्ण युवा कैडर तक पहुंचाने का संकल्प लिया.

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ. इसके पश्चात हिन्द मजदूर सभा की राष्ट्रीय सचिव कॉम चंपा वर्मा, जोनल कोषाध्यक्ष कॉम इरशाद खान, जोनल उपाध्यक्ष कॉम हेमंत राठौर, मंडल उपाध्यक्ष कॉम अजय शर्मा एवं कॉम प्रदीप शर्मा, सहा सचिव कॉम राजू लाल गुर्जर, यूथ अध्यक्ष कॉम अजय त्रिवेदी ने उपस्थित युवा साथियों को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श, जीवन चरित्र, यूथ इंपॉवरमेंट, संगठन से युवाओं को जोडऩे के विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया.

कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव जी ने उपस्थित युवाओं को यूनियन की स्वतंत्र, स्वावलंबी एवं प्रजातांत्रिक मजदूर आंदोलन के बारे में विस्तार से बताया तथा युवाओं से संबधित प्रमुख मांगो जैसे एनपीएस समाप्त कर गारंटीड पेंशन लागू करवाना, कोर्स कंप्लीट रेल अप्रेंटिस तथा क्वासी एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ को रेलवे में नियुक्ति प्रदान करने जैसे विषयों पर आर-पार के संघर्ष का आव्हान किया.

कार्यक्रम का संचालन सहायक मंडल सचिव कॉम नरेश मालव ने किया. कार्यक्रम में कॉम अल्पना शुक्ला, ज्योति शर्मा, बबीता चौहान, आयशा खान, नेहा सिंह, रेखा सिंह, रिजवाना, शिवानी शर्मा, संजय शिवा, संजय चौहान, आई डी दुबे, उदय प्रकाश मीणा, देबी लाल जाट, हेमेंद्र शर्मा, दिनेश श्रृंगी, रमेश नायक, लक्ष राज, मंजू मीणा, रवि, राहुल मेवाड़ा,. खीर सिन्धु, फकीर मोहम्मद, गुलाब शर्मा, मस्तराम जाट, महेश, रधुवीर, आशिष कुमावत, गौरव कश्यप, ओमप्रकाश राजपूत, सुधीर शर्मा, हरिमोहन गूर्जर, मनोज हाड़ा , मुकेश गुर्जर, दीपक राठौड़, हरिमोहन, हंसराज गुर्जर, दिनेश, चेतराम मीणा, अशोक पुनीया, तरूण रावत, देवेन्द्र पाल, आकांक्षा, कजोड़ी देवी, जयश्री, डिम्पल, रोशनी, माहिन निशा सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोटा मंडल में रेलकर्मचारियों को अफसर दे रहे अनावश्यक चार्जशीट. विरोध में उतरी डबलूसीआरईयू, विशाल प्रदर्शन, डीआरएम ने मानी मांग

डबलूसीआरईयू ने रैली निकाली, कोटा डीआरएम आफिस में किया प्रदर्शन, प्रशासन ने मानी मांग

कोटा में हॉस्पिटल विजिट कमिटी की मीटिंग संपन्न, डबलूसीआरईयू ने दिए उपयोगी सुझाव, तत्काल निराकरण

डबलूसीआरईयू: राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन एजुकेटर ट्रेनिंग कार्यक्रम दूसरे दिन भी जारी, समापन एआईआरएफ के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा 17 को करेंगे

कोटा मंडल में स्थानांतरण पर आए रनिंग स्टाफ का डबलूसीआरईयू लोको शाखा ने किया स्वागत, अभिनंदन एवं सम्मान

Leave a Reply