भारतमाला 8 लेन एक्सप्रेस वे पर 3 मजदूरों पर गिरा लोहे का जाल, HMS महामंत्री मुकेश गालव ने की मृतक तथा घायलों को मुआवजा देने की मांग

भारतमाला 8 लेन एक्सप्रेस वे पर 3 मजदूरों पर गिरा लोहे का जाल, HMS महामंत्री मुकेश गालव ने की मृतक तथा घायलों को मुआवजा देने की मांग

प्रेषित समय :18:11:49 PM / Mon, Jan 17th, 2022

कोटा. हिन्द मजदूर सभा एवं बिल्डिंग एण्ड वूड वर्कर्स इंटनेशनल से संलग्न आजाद हिन्द बिल्डिंग वर्कर्स यूनियन द्वारा संभागीय आयुक्त को पत्र लिख कर भारतमाला 8 लेन एक्सप्रेस वे पर नाला निर्माण कार्य करते हुये 1 श्रमिक की मृत्यु तथा 2 श्रमिकों के घायल हो जाने पर मुआवजे की मांग की है.

हिन्द मजदूर सभा राजस्थान प्रदेश के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि भारतमाला 8 लेन एक्सप्रेस वे पर नाला निर्माण कार्य करते हुये 3 मजदूरों पर गिरा लोहे का जाल में एक श्रमिक भाई की मृत्यु तथा दो जने घायल हो गये है. देईखेड़ा इलाके में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे 8 लेन एक्सप्रेस हाईवे निर्माण के दौरान शनिवार 15 जनवरी को बड़ा हादसा हो गया. चंबल की बाई नहर के उपर पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है, उस पर लोहे के सरियों से बना जाल लगाते समय नीचे गिर गया. जाल के नीचे दबे तीन मजदूरों में से एक की मौत हो गई.

निर्माण कार्य में सेफ्टी नियमों का उल्लंघन

श्री गालव ने बताया कि वर्ल्ड बैंक से फण्डेड भारत माला 8 लेन एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसमें श्रमिकों की सेफ्टी का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जाता है जिससे आये दिन दुर्घटना होने के कारण श्रमिक मृत्यु को तथा घायल हो जाते है. निर्माण श्रमिकों को कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की सेफ्टी इक्विपमेंट नहीं दिये जाते है. श्रमिकों को रहने तथा उनके इलाज हेतु कोई सुविधा का प्रावधान नहीं है. आजाद हिन्द बिल्डिंग वर्कर्स यूनियन द्वारा संभागीय आयुक्त को पत्र लिख कर मृतक के परिवारजनों तथा घायलों को उचित मुआवजे की मांग की है साथ ही कार्य के दौरान श्रमिकों की सेफ्टी तथा सुरक्षा के उपकरण दिये जाये.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डबलूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव पहुंचे मलारना, जानी रेलकर्मचारियों की समस्याएं. निजीकरण पर यह कहा

डबलूसीआरईयू महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव का कोटा मंडल के लाखेरी से गुडला तक तूफानी दौरा, रेलकर्मियों की समस्याएं जानी

WCREU महामंत्री मुकेश गालव का वर्कशॉप कोटा में तूफानी दौरान, कर्मचारियों की जानी समस्याएं, किया श्रमिक विरोधी नीतियों के प्रति जागरुक

रेलकर्मी जागरूकता अभियान तेज: डबलूसीआरईयू महामंत्री मुकेश गालव कर रहे तूफानी दौरा, जान रहे कर्मचारियों की समस्याएं

कोटा रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वेंडर्स की हुई बैठक में एचएमएस के राष्ट्रीय सचिव मुकेश गालव ने उनकी समस्याओं के निदान का दिया भरोसा

Leave a Reply