जो बाइडेन ने चेताया- अगर यूक्रेन पर हमला करता है रूस तो चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत

जो बाइडेन ने चेताया- अगर यूक्रेन पर हमला करता है रूस तो चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत

प्रेषित समय :11:23:02 AM / Thu, Jan 20th, 2022

मास्को. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि उन्हें लगता है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन पर हमला करेंगे, क्योंकि सीमा पर एक लाख से अधिक सैनिकों को तैनात किया गया है. हालांकि, उन्होंने इस बात की ओर इशारा किया कि रूसी राष्ट्रपति के दिमाग में पूर्ण रूप से युद्ध छेड़ने का विचार नहीं है. बाइडेन ने कहा कि उनका मानना है कि व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के साथ पूर्ण युद्ध नहीं चाहते हैं, लेकिन अगर वह सैन्य घुसपैठ के साथ आगे बढ़ते हैं तो उन्हें इसकी ‘कीमत’ चुकानी होगी.

कार्यभार संभालने के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर एक संवाददाता सम्मेलन में बाइडेन ने कहा कि उनका मानना है कि रूस यूक्रेन पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है, हालांकि उन्हें नहीं लगता कि रूस के राष्ट्रपति ने अभी तक अंतिम निर्णय किया है. उन्होंने कहा कि अगर रूस यूक्रेन पर आक्रमण करता है तो वह अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग प्रणाली तक रूसी पहुंच को सीमित कर देंगे. बाइडन ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि अभी तक वह तय कर पाए हैं कि उन्हें क्या करना है. मुझे लगता है कि वह कार्रवाई करेंगे.’

वहीं, जब बाइडेन से पूछा गया कि उनका मानना है कि पुतिन सच में युक्रेन पर हमला करने वाले हैं. इस पर बाइडेन ने कहा, ‘वह निर्णय पूरी तरह से, पूरी तरह से, केवल पुतिन का निर्णय है. मुझे नहीं मालूम है कि उन्होंने ऐसा करने का फैसला किया है या नहीं.’ बाइडेन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आप जो देखेंगे, वह यह है कि यदि रूस आक्रमण करता है तो उसे जवाबदेह ठहराया जाएगा.’ यदि पुतिन यूक्रेन पर साइबर अटैक करना जारी रखते हैं. इस पर बाइडेन ने कहा, ‘हम भी उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब देंगे और साइबर अटैक करेंगे.’

अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि उनका मानना है कि निर्णय पूरी तरह से पुतिन का होगा. उन्होंने कहा कि वह इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं कि रूसी अधिकारी जिनके साथ व्हाइट हाउस के शीर्ष सलाहकार बातचीत कर रहे हैं वे पुतिन के विचारों से पूरी तरह अवगत हैं या नहीं. बाइडेन ने कहा, ‘सवाल यह उठता है कि वे जिन लोगों से बात कर रहे हैं क्या उन्हें पता है कि वह (पुतिन) क्या करेंगे.’ बाइडेन ने आगाह किया, ‘हम ऐसे प्रतिबंध लगाएंगे जैसे अभी तक कभी नहीं लगाए गए होंगे. यह रूस के लिए आसान नहीं होने वाला. अगर उन्होंने ऐसा कुछ किया तो उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमेरिका के टेक्सास में लोगों को बंधक बनाने वाले को पुलिस ने किया ढेर, पाकिस्तानी वैज्ञानिक को रिहा करने की कर रहा था मांग

अमेरिका के टेक्सास में यहूदियों के प्रार्थना स्थल में घुसकर चार लोगों को बनाया गया बंधक, पाक आतंकी की र‍िहाई की मांग के

अमेरिका में डॉक्टर्स का चमत्कार, मरीज को लगाया सुअर का दिल, 7 घंटे चली सर्जरी

यूक्रेन संकट पर अमेरिका ने पुतिन को दिए 2 ऑप्शन, कहा- बातचीत चुनिए या तबाही

अमेरिका के मशहूर कॉमेडियन बॉब सगेट की संदिग्ध हालात में मृत्यु, होटल के कमरे में मिली लाश

Leave a Reply