पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी में नई शराब नीति को लेकर भी सियासत शुरु हो गई है, कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार ने शराब सस्ती कर अपनी मंशा को साफ कर दिया है, नई नीति के प्रावधानों से साफ हो गया है कि सरकार शराब को घर घर पहुंचाना चाहती है, जिसपर सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में शराब की कीमतें इसलिए कम की जा रही है ताकि अवैध कारोबार को रोका जा सके. हालांकि उन्होने मैदानी अधिकारियों से यह भी कहा है कि इसे लेकर सावधानी रखने की जरुरत है.
नई शराब नीति पर पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह ने शिवराज सरकार से सवाल करते हुए कहा है कि अवैध शराब कैसे और किसके संरक्षण में बिक रही है, कई बार इस बात को लेकर शिकायत भी की जा चुकी है. कलेक्टर, एसपी व भोपाल के अधिकारी, मंत्रियों तक हिस्सा पहुंच रहा है इसपर नियंत्रण क्यों नहीं है, मरने के बाद ही एक्शन क्यों. नई शराब नीति पीने वालों की सहूलियत के लिए बनाई गई है, आमजनता के लिए नहीं है, अनाज सस्ता होना चाहिए लेकिन अनाज महंगा और शराब सस्ती हो रही है, उन्होने यह भी कहा कि नर्मदा के किनारे पांच किलोमीटर तक शराब न बिकने की बात भी कही गई थी, लेकिन भाजपा के नेता इस दायरे में शराब बेच रहे है. गौरतलब है कि नई शराब नीति एक अप्रेल से लागू होगी, जिसमें विदेशी शराब तक सस्ती करने का निर्णय लिया गया है, अब एक करोड़ रुपए सालाना आय वालों को होम बार लाइसेंस देने का प्रावधान किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भोपाल डीआरएम ने सराहनीय कार्य करने वाले 20 रेल कर्मियों को किया सम्मानित
भोपाल से जबलपुर आए सब-इंस्पेक्टर ने शराब के नशे में धुत्त होकर होटल में किया हंगामा..!
Leave a Reply