भोपाल डीआरएम ने सराहनीय कार्य करने वाले 20 रेल कर्मियों को किया सम्मानित

भोपाल डीआरएम ने सराहनीय कार्य करने वाले 20 रेल कर्मियों को किया सम्मानित

प्रेषित समय :18:02:51 PM / Wed, Jan 5th, 2022

भोपाल. मण्डल रेल प्रबन्धक सौरभ बंदोपाध्याय ने ड्यूटी के दौरान सतर्कता, सूझबूझ एवं सजगता से कार्य करते हुए खण्ड में होने वाली संभावित, असामान्य घटनाओं को टालने वाले 20 रेल कर्मियों को मण्डल कार्यालय में आमंत्रित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया.

इन कर्मचारियों में श्री कमलेश कुमार राय मेल गार्ड बीना, श्रीमती पूजा यादव कांटेवाला होशंगाबाद, श्री दिलीप सिंह राजपूत काँटेवाला निशातपुरा यार्ड, प्रीतम कुमार एवं प्रेमचंद कुमार लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट इटारसी, एन.बी. सिंह एवं दीपक रोहित लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट बीना, मो.शरीफ एवं बेनी प्रसाद लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट भोपाल, वकील सिंह एवं कुलदीप सोनी लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट इटारसी, सुरेश कुमार एवं अविनाश लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट बीना, भूर सिंह मीना सहायक लोको पायलट बीना, महेंद्र कुमार सहायक लोको पायलट बीना, जसवंत सिंह ट्रैक मेंटेनर एवं श्री जानकी वरिष्ठ खंड इंजीनियर (दक्षिण) बीना, उमेश कुमार यादव ईएसएम-ढ्ढ पबई, श्री राम यादव सहायक लोको पायलट इटारसी, मनोज कुमार श्रीवास्तव स्टेशन प्रबंधक बरखेड़ा द्वारा अपनी ड्यूटी के दौरान सूझबूझ और सजगता से कार्य करते हुए संभावित दुर्घटनाओं को रोकने का सराहनीय कार्य किया गया. इसके लिए मण्डल रेल प्रबंधक ने उन्हें मण्डल कार्यालय में आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया.

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जैसे अपने कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ और सतर्क रहने वाले रेल कर्मियों की वजह से लोगों में रेलवे की विश्वसनीयता बनी हुई है. इससे हमें सतर्कता और ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने सभी कर्मचारियों को भविष्य में इसी उत्साह, लगन एवं सतर्कता से कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी है. इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक द्वय गौरव सिंह एवं अशोक कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी रवींद्र शर्मा उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोटा मंडल में रेलकर्मचारियों को अफसर दे रहे अनावश्यक चार्जशीट. विरोध में उतरी डबलूसीआरईयू, विशाल प्रदर्शन, डीआरएम ने मानी मांग

डबलूसीआरईयू ने रैली निकाली, कोटा डीआरएम आफिस में किया प्रदर्शन, प्रशासन ने मानी मांग

रेलवे के इस मंडल में अनियमितता बरतने पर सीनियर डीईएन और दो एडीआरएम को जीएम ने हटाया, पूर्व डीआरएम पर भी कार्रवाई

जबलपुर मंडल के सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को डीआरएम ने किया पुरस्कृत, कोरोना से मृत 70 कर्मियों को दी श्रद्धांजलि

रेल अफसर पर महिला कर्मचारी ने लगाया यौन उत्पीडऩ का आरोप, डीआरएम ने आरोपी डीएमएम को फोर्सलीव पर भेजा

जबलपुर से मेमू ट्रेन शुरू किये जाने की है तैयारी, रेलवे स्टेशन आकर्षक नजर आयेगा, तेजी से चल रहा काम: डीआरएम

बरसात सिर पर, रेल क्वार्टर जर्जर, रिसता है पानी, इंजीनियरिंग विभाग में पद हैं खाली, भड़की यूनियन, डीआरएम आफिस में किया प्रदर्शन

Leave a Reply