क्रिप्टो बाजार में जबरदस्त गिरावट, बिटकॉइन 2021 के निचले स्तर के करीब

क्रिप्टो बाजार में जबरदस्त गिरावट, बिटकॉइन 2021 के निचले स्तर के करीब

प्रेषित समय :10:57:06 AM / Fri, Jan 21st, 2022

नई दिल्ली. शुक्रवार, 21 जनवरी को क्रिप्टोकरंसी बाजार में जबरदस्त गिरावट आई है. ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट पिछले 24 घंटों के दौरान 7.45 प्रतिशत तक गिर गई है. भारतीय समय के अनुसार सुबह 10:04 बजे ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप घटकर 1.83 ट्रिलियन डॉलर रह गया, जोकि कल गुरुवार को 11 बजे 1.97 ट्रिलियन डॉलर था. तमाम बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ में अच्छी-खासी गिरावट देखी गई. सबसे ज्यादा गिरावट बिटकॉइन, इथेरियम, बीएनबी, कार्डानो  और सोलाना में आई, जबकि बाकी बड़ी करेंसीज़ तुलनात्मक रूप से कम गिरीं.

खबर लिखे जाने तक सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन में 7.43% की गिरावट आई और ये कॉइन $38,812.98 पर ट्रेड कर रहा था. बिटकॉइन ने पिछले 24 घंटों के दौरान $38,560.45 का Low और $43,413.02 का High बनाया. इथेरियम 8.50% गिरकर $2,860.99 पर ट्रेड कर रहा था. इथेरियम ने इसी समय के दौरान $2,827.73 का Low और $3,265.34 का High लगाया.

बिटकॉइन पिछले साल मतलब 2021 के अपने निचले स्तर के काफी करीब है. इस कॉइन ने सितंबर 2021 के निम्नतम स्तर को तोड़ दिया है और फिलहाल अगस्त 2021 के 37,400 डॉलर के स्तर के काफी करीब पहुंच गया है. उससे पहले जून-जुलाई 2021 में बिटकॉइन गिरकर 29,000 US डॉलर के नीचे ट्रेड कर रहा था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

SEBI ने जारी किए क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े नए नियम

लगातार गिरावट के बाद 34 लाख पर पहुंचा बिटकॉइन, बाकी क्रिप्टोकरंसी के रेट भी जानिए

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों को झटका देने की तैयारी, सरकार लगा सकती है टैक्स

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट का दौर जारी, सबसे ज्यादा गिरी इथेरियम की वैल्यू

भारत में 1200 करोड़ रुपये का क्रिप्टोकरेंसी स्कैम, लालच देकर लोगों से ठगा पैसा

Leave a Reply