मथुरा-पलवल रेल मार्ग पर पटरी से उतरी मालगाड़ी, कई ट्रेनें रद्द

मथुरा-पलवल रेल मार्ग पर पटरी से उतरी मालगाड़ी, कई ट्रेनें रद्द

प्रेषित समय :11:30:04 AM / Sat, Jan 22nd, 2022

नई दिल्ली. गाजियाबाद जाने वाली एक मालगाड़ी के वृंदावन में पटरी से उतरने के बाद मथुरा और दिल्ली के बीच रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना शुक्रवार रात 11.30 बजे उस समय हुई जब चित्तूर निंबा स्टेशन से आ रही ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इसी कड़ी में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. जानकारी के मुताबिक, अप और डाउन दोनों मार्ग और तीसरी लाइन पटरी से उतरने के कारण प्रभावित हुई है.

उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मथुरा-पलवल रेल मार्ग पर भूतेश्वर वृंदावन के बीच मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण यह मार्ग बाधित हो गया है. जिसके चलते शनिवार (22 जनवरी) को गाड़ी संख्या (12002/12001) नई दिल्ली-रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. 

इस ट्रैक से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त किया गया है. कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है. हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी एक्सप्रेस और हजरत निजामुद्दीन विशाखापत्तनम एक्सप्रेस भी प्रारंभिक स्टेशन से कैंसिल रहेगी. इसके साथ ही 10 से ज्यादा ट्रेन के रूट बदले गए हैं.

ये ट्रेन रद्द

गाड़ी संख्या 12002/12001 नई दिल्ली-रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दोनों तरफ से निरस्त रहेगी.

गाड़ी संख्या 12642 हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन विशाखापत्तनम एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

इनका रूट बदला

गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस वाया गजियाबाद-अलीगढ़ जंक्शन-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट होकर चलाई जा रही है.

गाड़ी संख्या 12721 हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12919 डॉ.अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस, 12979 वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 22691 वेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12085 विशाखापत्तनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आगरा कैंट-एत्मादपुर-मितावली-गाजियाबाद होकर

गाड़ी संख्या हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-टुंडला-गाजियाबाद होकर चल रही है.

गाड़ी संख्या 12626 नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम सेंट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली-एत्मादपुर-अगरा कैंट होकर चल रही है.

अमृतसर से प्रस्थान कर बिलासपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मेरठ सिटी-हापुड़-खुर्जा जंक्शन-टुंडला-प्रयागराज जंक्शन-मानिकपुर-कटनी होकर चलाई जा रही है.

21 जनवरी को फिरोजपुर से प्रस्थान कर छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को जाने वाली गाड़ी संख्या 12138 पंजाब मेल परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-अलवर-मथुरा जंक्शन होकर चल रही है.

गाड़ी संख्या 12618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 12650 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 22686 चंडीगढ़-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट होकर चल रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वैवाहिक रिश्तों में पत्नी की सहमति पर इतना ज्यादा जोर किसलिए: दिल्ली हाई कोर्ट

दिल्ली में नाइट कर्फ्यू हटाने की बात से LG का इनकार, कहा- 50% क्षमता के साथ निजी दफ्तर चलेंगे

दिल्ली में सस्ता हुआ Corona Test, निजी अस्पताल या लैब में RT-PCR 300 रुपये में

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में बड़े आतंकी हमले का खतरा, आईबी ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस, आम आदमी पार्टी ने साधा निशाना

Leave a Reply