एमपी के बैतूल में फसलों पर जमी ओस की बूंदें, 4.2 डिग्री तक लुढ़का पारा

एमपी के बैतूल में फसलों पर जमी ओस की बूंदें, 4.2 डिग्री तक लुढ़का पारा

प्रेषित समय :15:36:35 PM / Fri, Jan 28th, 2022

बैतूल. उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के असर से सूबा ठिठुर रहा है. बैतूल में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इससे जनजीवन भी खासा प्रभावित हो रहा है. जिले में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात इस सीजन की सबसे ठंडी रही. न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 4.2 डिग्री पर पहुंच गया.

सर्द हवाओं के असर से बैतूल बाजार क्षेत्र में शुक्रवार सुबह खेतों में फसलों पर ओस की बूंदें बर्फ में जम गईं. सुबह आठ बजे तक फसल पर ओस जमी नजर आई. बैतूल बाजार के किसान धीरेंद्र वर्मा ने बताया कि रात को कड़ाके की ठंड से खेतों में बर्फ जमी नजर आई. इस ठंड से से गेंहू की फसल को को बहुत फायदा पहुंचा है, लेकिन चना और मटर की फसल को नुकसान होने की संभावना है. किसान सुनील वर्मा ने बताया कि आज सुबह सब्जियों की फसल पर बर्फ जमी पाई गई फूल गोभी और आलू की ठोस बर्फ जमी हुई थी.

कृषि विज्ञान केंद्र बैतूल बाजार के कार्यक्रम समन्वयक विजय वर्मा ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार दो दिन और कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. बैतूलबाजार में शुक्रवार सबसे ठंडी रात रही है. ठंड से गेंहू की फसल को बहुत फायदा है लेकिन इतनी ठंड और बर्फ जमने की स्थिति में सब्जियों और दलहनी फसलों पर पाला पडऩे की आशंका भी है. किसान सब्जियों और दलहनी फसलों के बीच धुआं करें और सिंचाई करे ताकि फसल को पाले से बचाया जा सके.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के बैतूल में ग्रामीणों ने आपसी सहमति से चुन लिया सरपंच, सरकार देगी पुरस्कार

एमपी के बैतूल में छत्तीसगढ़ से आरोपियों को पकड़कर लौट रही पुलिसकर्मियों की कार खड़े ट्रक से टकराई, एसआई की मौत

चक्रवात के कारण पानी के बादल महाराष्ट्र से बैतूल, छिंदवाड़ा होते हुए जबलपुर की ओर बढ़ा, रेड एलर्ट जारी

एमपी के जबलपुर में फूटा कोरोना बम, 185 पाजिटिव मिले: छिंदवाड़ा में 80 घंटे, बैतूल, खरगौन में 56 घंटे का लॉक-डाउन

एमपी को रेलवे की सौगात, रीवा-इतवारी ट्रेन को रेलमंत्री ने दिखाई हरी झंडी, ग्वालियर, बैतूल, पांढुर्ना स्टेशन में लिफ्ट लोकार्पित

Leave a Reply