श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में पिछले 12 घंटों में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की 2 मुठभेड़ हुई हैं. इसमें सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है. इन पांच आतंकियों में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का कमांडर जाहिद वानी और एक पाकिस्तान आतंकवादी भी शामिल है. मारे गए आतंकी जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा से जुड़े हुए थे. ये दोनों मुठभेड़ पुलवामा और बडगाम में हुई हैं.
जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने जानकारी दी है कि 12 घंटे में हुईं दो मुठभेड़ में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के पांच आतंकियों को मार गिराया गया है. इनमें जैश ए मोहम्मद का कमांडर भी शामिल था. उनका कहना है कि यह हमारे लिए बड़ी सफलता है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के नैरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी अभियान चलाया था. सुरक्षाकर्मी जब तलाशी ले रहे थे तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं. इसमें 4 आतंकी मारे गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बस्तर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 4 नक्सलियों को मार गिराया, 1 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, जैश के 3 आतंकवादी को किया ढेर
Leave a Reply