रांची. झारखंड के लोगों को कोरोना संक्रमण से थोड़ी राहत मिलते ही राज्य सरकार ने भी अब प्रदेश मेन लागू पाबंदियों पर छूट देने का निर्णय लिया है. दरअसल झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के बीच शिक्षण संस्थानों को खोलने समेत कई महत्वपूर्ण आदेश दिये हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण लागू की गई अधिकांश पाबंदियां भी हटा ली गई हैं. हालांकि अभी भी कुछ चीजों पर पाबंदियां जारी रहेगी.
जानें कोरोना के नए गाइडलाइंस
राज्य के 17 जिलों में क्लास 1 से ऊपर के स्कूल खोलने का निर्णय
रांची समेत 7 जिलों में क्लास 9 से ऊपर के ही क्लास संचालित होंगे
इन 7 जिलों में रांची, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, सिमडेगा, चतरा और देवघर शामिल हैं.
नये आदेश के अनुसार अब कोचिंग संस्थानों को भी खोलने का निर्णय लिया गया है.
उच्च शिक्षा के संस्थान जैसे कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आई टी आई के खोलने की अनुमति दी गयी.
जिम, स्विमिंग पुल और स्टेडियम को भी खोलने का निर्णय
स्टेडियम में दर्शक के जाने पर रोक जारी रहेगी
अब शादी – विवाह में 200 तक लोगों के शामिल होने की अनुमति
बिना दर्शक के खेलकूद आयोजित करने की अनुमति दी गयी.
भारत सरकार, राज्य सरकार एवं अन्य के द्वारा आयोजित ऑफलाइन परीक्षा की अनुमति दी गई.
सभी सरकारी और निजी कार्यालय में शत प्रतिशत कर्मी की उपस्थिति की अनुमति दी गयी.
सभी पार्क और पर्यटन स्थल बंद रहेंगे.
रेस्तरां, बार, सिनेमा हाल, दुकान एवं शॉपिंग माल में एक समय में क्षमता का 50% से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रहेंगे.
सभी दुकान ( रेस्तरां, बार, दवा की दुकान, पेट्रोल पम्प को छोड़कर) अधिकतम 8 बजे रात तक ही खुलेंगे.
मेला जुलूस और प्रदर्शनी प्रतिबंधित रहेंगे.
भारत सरकार के आदेश के आलोक में सार्वजनिक स्थल पर मास्क पहनना अनिवार्य है. भारत सरकार के आदेश के आलोक में सार्वजनिक स्थल पर दो गज की शारीरिक दूरी का अनुपालन किया जाए.
पहले की तरह रात 8 बजे के बाद बाजार बंद रखने का निर्णय.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, CRPF दस्ते को उड़ाने के लिए लगा रखा था केन बम
झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, टिफिन बम से उड़ाने की थी योजना
झारखंड के धनबाद में कोयला चोरों ने की बंगाल पुलिस की जमकर पिटाई, मचा हडकंप
झारखंड के गिरिडीह में नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ाया बराकर नदी पर बना पुल, लोगों में दहशत
Leave a Reply