एसईसीआर के रायपुर रेल मंडल के रूपोंद-झलवाड़ा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के होगा काम, 8 ट्रेनें रद्द

एसईसीआर के रायपुर रेल मंडल के रूपोंद-झलवाड़ा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के होगा काम, 8 ट्रेनें रद्द

प्रेषित समय :16:22:42 PM / Fri, Feb 4th, 2022

रायपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रूपोंद-झलवारा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य किया जाएगा. छह फरवरी से नौ फरवरी तक चार दिन एवं इंटरलाकिंग (एनआई) कार्य 10 फरवरी से 13 फरवरी तक चार दिन कनेक्टीविटी का काम किया जाएगा. इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री ट्रेनें का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस कार्य के पूर्ण होते ही ट्रेनों के परिचालन में गति आएगी. प्रभावित ट्रेनों में कुछ ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे के कटनी, सतना होकर चलती है.

तीसरी लाइन निर्माण कनेक्टीविटी के लिए ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होने से ट्रेन रद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसके लिए पहले से टिकट रिजर्व करा चुके यात्रियों को ट्रेन रद होने की जानकारी दी जा रही है. जिसके कारण यात्री अपना टिकट कैंसिल करा रहे हैं.

रायपुर मंडल में रद होने वाली ट्रेनें

- छह, आठ एवं 13 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
सात, नौ एवं 14 फरवरी को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- चार, आठ एवं 11 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
पांच, नौ एवं 12 फरवरी को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-नौ एवं 11 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- छह, 11 एवं 13 फरवरी को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- आठ फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 10 फरवरी को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एनटीपीसी ने रेलवे को लिखा लेटर, कहा- बदनामी हो रही है, परीक्षा का बदलें नाम

केन्द्रीय बजट: कई शहरों के लिए शुरू होगी वंदे भारत ट्रेनें, रेलवे के लिए यह हो सकती है घोषणा

एमपी के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर दो यात्रियों से जीआरपी ने जप्त की 72 लाख रुपये कैश

रेलवे गोदाम में काम करने वाले भी अब ई-श्रम पोर्टल पर करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, मिलेगा लाखों का फायदा

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी, वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार को घेरा, बोले- क्या मोदी सरकार रेलवे का निजीकरण करने वाली है, स्टैंड साफ करें

Leave a Reply