क्रिप्टोकरेंसी: बिटकॉइन और इथीरियम सहित सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में आज तेजी, बिटकॉइन 64 लाख रुपए से ज्यादा चढ़ा

क्रिप्टोकरेंसी: बिटकॉइन और इथीरियम सहित सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में आज तेजी, बिटकॉइन 64 लाख रुपए से ज्यादा चढ़ा

प्रेषित समय :18:13:43 PM / Sun, Feb 6th, 2022

नई दिल्ली. आज यानी रविवार को प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. बिटकॉइन शाम 4 बजे 2 प्रतिशत (24 घंटे में) की बढ़त के साथ 33.03 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान इसकी कीमत में 64 हजार रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.

इथीरियम की बात करें तो आज इसमें भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. इथीरियम में बीते 24 घंटों में 1.61 प्रतिशत की तेजी देखी गई है. यह 3,801 रुपए बढ़कर 2.39 लाख रुपए पर पहुंच गई है.

बिटकॉइन अपने ऑल टाइम हाई से अब भी 36 प्रतिशत नीचे

दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पसंदीदा क्रिप्टो बिटकॉइन की कीमत 10 नवंबर को 52 लाख रुपए (69,000 डॉलर) के पार पहुंच गई थी लेकिन अब यह 33.03 लाख रुपए पर आ गया है. यानी अपने ऑल टाइम हाई से ये अभी भी 36त्न सस्ता है.

क्रिप्टोकरेंसी से हुई कमाई पर 30 प्रतिशत टैक्स

क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली कमाई पर अब 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा. इसके अलावा क्रिप्टोकरेंसी से ट्रांजैक्शन करने पर 1 प्रतिशत का टीडीएस भी लगेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपने बजट भाषण में इसकी जानकारी दी. वित्त मंत्री ने साफ किया कि आरबीआई की ओर से जारी होने वाले डिजिटल रुपए को ही डिजिटल करेंसी माना जाएगा, जबकि बिटकॉइन और इथेरियम जैसी क्रिप्टोकरेंसी को एसेट माना जाएगा और इससे होने वाली कमाई पर टैक्स लगेगा.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिटकॉइन समेत कई क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट, जानें क्या है इसकी वजह

फिलिस्तीन की एजेंसी हमास ने चुराई थी कारोबारी की क्रिप्टो करेंसी, दिल्ली पुलिस की जांच में खुलासा

रिकॉर्ड भाव से 45 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा एक बिटक्वाइन, फेड के इस फैसले से क्रिप्टो मार्केट के डूबे 74 लाख करोड़

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में सबसे बड़ी गिरावट: निवेशकों के 18 खरब डॉलर डूबे

क्रिप्टो बाजार में जबरदस्त गिरावट, बिटकॉइन 2021 के निचले स्तर के करीब

SEBI ने जारी किए क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े नए नियम

Leave a Reply