माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर शुक्रवार देर रात अचानक डाउन हो गया, हालांकि ये पूरी तरह से डाउन नहीं था. कुछ लोगों को जहां ट्विटर इस्तेमाल करने में दिक्कतें आई तो कुछ लोग ट्विटर का आसानी से इस्तेमाल कर पा रहे थे. डाउन डिटेक्टर के अनुसार ट्विटर सर्वर भारत और अमेरिका समेत दुनिया के कई हिस्सों में लगभग एक घंटे तक डाउन रहा. इसकी सूचना सबसे पहले शुक्रवार को रात लगभग 10:30 बजे दी गई. वहीं बाद में ट्विटर ने कहा कि टाइमलाइन को लोड होने और ट्वीट्स को पोस्ट (Post) होने से रोकने वाले तकनीकी बग को ठीक कर दिया गया है.
वहीं हाल ही में ट्विटर ने एक नया डाउनवोट बटन पेश किया है, जिस पर क्लिक करने पर वह नारंगी हो जाता है. ट्विटर ने डाउनवोट फीचर को ग्लोबल लेवल पर रोल आउट करना शुरू कर दिया है, इसलिए ये अब सभी को दिखाई देगा. ये फीचर पहले कुछ चुनिंदा यूजर्स के ग्रुप के लिए उपलब्ध था और अब इसको ग्लोबल व्यूअर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. कंपनी का कहना है कि अब तक इस एक्सपेरिमेंटल फीचर को पॉजिटिव रिएक्शन मिला है और कंपनी को उस कंटेंट को समझने में मदद की है जो लोग इस प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं. ट्विटर ने सबसे पहले 2021 में वेब यूजर्स के साथ डाउनवोट का ट्रायल शुरू किया और माइक्रोब्लॉगिंग साइट अब iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी इसे जारी करने का प्लान बना रही है.
शुरुआत में ट्विटर ने डाउनवोटिंग के अलग-अलग टाइप शो किए. इसने अपवोट और डाउनवोट दोनों बटनों की पेशकश की ताकि यह जांचा जा सके कि किस कंटेंट के लिए यूजर्स द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाता है. कुछ ट्रायल्स को थम्स अप और थम्स डाउन बटन भी दिखाए गए. एक्सपेरिमेंट से पता चला कि ज्यादातर लोगों ने डाउनवोट बटन का इस्तेमाल तब किया जब उन्हें कोई ट्वीट आपत्तिजनक या बेमतलब का लगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ट्विटर ने सभी यूजर्स के लिए स्पेस रिकॉर्डिंग सर्विस शुरू की
सोशल मीडिया कंटेंट को लेकर सरकार सतर्क, ब्लॉक किए 73 ट्विटर हैंडल, 4 YouTube चैनल
गो फर्स्ट एयरलाइन का ट्विटर हैंडल पिछले 13 घंटे से हैक, हैकर का ट्वीट- इस रास्ते में हम साथ-साथ हैं
अमेरिकन सिंगर एरियाना ग्रांडे ने डिलीट कर दिया अपना ट्विटर अकाउंट
पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर्स ने लिखा- भारत ने बिटक्वॉइन को कानूनी रूप से मान्यता दे दी
Leave a Reply