तिलहरी कैश वेन लूट कांड: जान गवाने वाले गार्ड की अंत्येष्ठि के परिवार को करना पड़ा चंदा

तिलहरी कैश वेन लूट कांड: जान गवाने वाले गार्ड की अंत्येष्ठि के परिवार को करना पड़ा चंदा

प्रेषित समय :15:52:30 PM / Sat, Feb 12th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में तिलहरी कैश वेन लूट में जान गवाने वाले गार्ड राजबहादुर पटैल की मौत से परिवार पर दुखों का जैसे पहाड़ ही टूट पड़ा है, राजबहादुर के परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी है कि उसके अंतिम संस्कार के लिए परिवार को चंदा करना पड़ा, इस बात की जानकारी जब कलेक्टर इलैयाराजा टी को लगी तो उन्होने परिवार की आर्थिक मदद की. इस घटना से जवाहर नगर अधारताल क्षेत्र में शोक का माहौल रहा.

बताया गया है कि जवाहर नगर अधारताल में अपनी विकलांग पत्नी, बेटी ज्योति उम्र 25 वर्ष पढ़ाई पूरी कर चुकी है, जिसकी शादी के लिए गार्ड दिनरात मेहनत करता रहा, बेटा आयुष व साहिल पटैल स्कूल में पढ़ रहे है, वह अपने परिवार को हर खुशी देने के लिए हर संभव प्रयास करता रहा, गार्ड राजबहादुर की वेतन से अपने परिवार को खुश रखता था, पत्नी से लेकर बच्चों तक की हर इच्छा पूरी करता रहा, लेकिन तिलहरी महाराष्ट्र बैंक के एटीएम में हुई वारदात में गार्ड राजबहादुर पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई, राजकुमार की मौत से परिवार के सारे सपने बिखर गए, परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया. यहां तक कि राजबहादुर के अंतिम संस्कार के लिए परिवार को चंदा करना पड़ा, आसपास के लोगों सहित रिश्तेदारों ने रुपए एकत्र कर अंतिम संस्कार के लिए रुपए एकत्र किए, इस बात की जानकारी जब कलेक्टर इलैयाराजा टी को लगी तो उन्होने परिवार की दस हजार रुपए की आर्थिक मदद की. वहीं चर्चा के दौरान यह बात भी सामने आई है कि गार्ड अपनी बेटी की अगले साल शादी करना चाहता था, उसकी तैयारी भी कर रहा था, लेकिन इस घटना के बाद परिवार के सारे सपने बिखर गए, विकलांग पत्नी व तीनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल रहा, जिन्हे देख आसपास रहने वाले लोगों की आंखे भी नम हो गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र बैंक एटीएम लूटकांड: तिलहरी में हुई 40 लाख की लूट का सीसीटीवी फुटेज जारी, देखें वीडियो

जबलपुर: चार गार्ड्स को गोली मार लूटा 40 लाख से भरा बॉक्स, बैंक परिसर में छुपे बैठे थे बदमाश, 1 की मौत, 3 घायल

जबलपुर में गार्ड की गोली मारकर हत्या, एटीएम कैश वैन से 40 लाख की लूट

माननीयों की व्यस्तता ने टाला जबलपुर-नैनपुर-चिरईडोंगरी ट्रेन का उद्घाटन

एमपी के जबलपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में महाराष्ट्र के संत की मौत

जबलपुर में एक कोरोना संक्रमित की मौत के साथ 85 पाजिटिव मामले सामने आए

Leave a Reply