एमपी हाईकोर्ट में 6 नए न्यायाधीशों ने ग्रहण की शपथ, जजों की संख्या बढ़कर 33 हुई

एमपी हाईकोर्ट में 6 नए न्यायाधीशों ने ग्रहण की शपथ, जजों की संख्या बढ़कर 33 हुई

प्रेषित समय :13:47:55 PM / Tue, Feb 15th, 2022

जबलपुर. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर के साउथ ब्लाक सभागार में मंगलवार, 15 फरवरी को 6 नए न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ ने शपथ ग्रहण कराई. इनमें जबलपुर के अधिवक्ता मनिंदर सिंह भट्टी, ग्वालियर के द्वारकाधीश बंसल, इंदौर के मिलिंद रमेश फडके के अलावा उज्जैन जिला जज प्रकाश चंद्र गुप्ता, इंदौर जिला जज दिनेश कुमार पालीवाल व बालाघाट के जिला जज अमरनाथ केसरवानी शामिल रहे. सर्वप्रथम रजिस्ट्रार जनरल राजेन्द्र वाणी ने राष्ट्रपति द्वारा जारी आदेश का वाचन किया. इस दौरान जबलपुर, इंदौर व ग्वालियर के सभी न्यायाधीश मंचासीन रहे.

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, जबलपुर की ओर से सचिव मनीष तिवारी, हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज शर्मा, महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, सीनियर एडवोकेट्स कौंसिल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता आरपी अग्रवाल, एमपी स्टेट बार कौंसिल की ओर से प्रवक्ता राधेलाल गुप्ता ने नए न्यायाधीशों के व्यक्तित्व-कृतित्व को रेखांकित किया. उपलिब्ध पर बधाई के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामना की.

विश्वास पर खरा उतरने कोई कसर नहीं शेष नहीं रखेंगे

नवनियुक्त छह न्यायाधीशों ने अपने वक्तव्य में भरोसा दिलाया कि उनके ऊपर जो भरोसा जताया गया है, उसकी कसौटी पर खरा उतरने कोई कोर-कसर शेष नहीं रखेंगे. सभी ने वकालत की शुरूआत से लेकर इस मुकाम तक पहुंचने के सिलसिले में प्रत्येक प्रेरक के प्रति साधुवाद ज्ञापित किया.

29 से बढ़कर 35 हुई जजों की संख्या

हाई कोर्ट में अब तक 29 जज पदस्थ थे. छह नए जजों के पदभार संभालने के साथ ही जजों की कुल संख्या बढ़कर 35 हो गई. इस तरह जजों के कुल स्वीकृत पद 53 के मुकाबले अब महज 18 जजों की कमी शेष रह गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह कमी आने वाले दिनों में शीघ्रता से पूरी कर ली जाएगी. इस तरह चार लाख से अधिक लंबित मुकदमों के बोझ से अपेक्षाकृत द्रुतगति से निजात मुमकिन होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी ग्वालियर में हवन, धुएं से बिफरी मधुमक्खी, हमले में तीन दर्जन लोग घायल

एमपी के शिवपुरी में मजदूरों से भरा पिकअप वाहन सिंध नदी में गिरा, चार की मौत, 18 घायल

एमपी के रतलाम में भीषण कार हादसा, 4 लोगों की मौत, एक घायल

एमपी हाईकोर्ट व जिला अदालत में 39 दिनों बाद शुरू हुई भौतिक सुनवाई

एमपी के दमोह के अस्पताल में देर रात हंगामा, साली ने चप्पल से कर दी जीजा की जमकर पिटाई

Leave a Reply