कर्नाटक में हिजाब के बाद अब तिलक विवाद: कॉलेज में तिलक लगाने वाले छात्र की एंट्री पर लगी रोक

कर्नाटक में हिजाब के बाद अब तिलक विवाद: कॉलेज में तिलक लगाने वाले छात्र की एंट्री पर लगी रोक

प्रेषित समय :10:55:40 AM / Sat, Feb 19th, 2022

नई दिल्ली. कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच एक और विद्रोह पैदा करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल कर्नाटक में विजयपुरा के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में उस समय विवाद हुआ जब माथे पर तिलक लगाने वाले एक छात्र को कैंपस में घुसने से रोक दिया गया. हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश का हवाला देते हुए एक लेक्चरर ने छात्र गंगाधर बडिगर को कॉलेज कैंपस में एंट्री करने से रोक दिया. इस घटना का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बाद में बदिगर से जब संवाददाताओं ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि लेक्चरर ने कहा है कि वह तिलक मिटा दें.

बदिगर ने आगे कहा, तिलक लगाना हमारी संस्कृति का हिस्सा है. जिसके बाद एसपी (विजयपुरा) एचडी आनंद कुमार ने कहा कि यह एक मामूली मुद्दा था और कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई थी. गेट पर तैनात हमारे कर्मियों ने बीच-बचाव किया और मामले को बेहतर तरीके से सुलझा लिया.छात्र को कक्षाओं में जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि उसे तिलक मिटाने के लिए कहा गया था या नहीं. उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश का हवाला देते हुए, एक लेक्चरर ने छात्र गंगाधर बडिगर को परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली दहलाने के लिए बनाया था IED, कमिश्नर ने कहा- आतंकी धमाकों की रच रहे साजिश

दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग में मिली IED, जांच करने पहुंची थी NSG

तकनीकी खराबी के कारण एयर विस्तारा की फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग, 146 यात्री विमान में थे सवार

बार-बार 'सर' कहलाने से परेशान हुईं दिल्ली हाईकोर्ट की जज रेखा पल्ली

दिल्ली से सोगरिया के बीच रेलवे ने शुरू की नई ट्रेन, यहां जानिए टाइम टेबल

Leave a Reply