50 हजार के नीचे लुढ़का सोने का भाव, चांदी की कीमतों में भी गिरावट

50 हजार के नीचे लुढ़का सोने का भाव, चांदी की कीमतों में भी गिरावट

प्रेषित समय :11:51:18 AM / Mon, Feb 21st, 2022

नई दिल्ली. सोना और चांदी में निवेश करने वालों के लिए जरूरी खबर है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल वायदा सोने का भाव 0.46 फीसदी प्रति 10 ग्राम गिर गया है जबकि मार्च वायदा चांदी की कीमतों में 0.91 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. ग्लोबल मार्केट में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है.

हाजिर भाव 0.2 फीसदी फिसलकर 1,893.80 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो आठ महीने के उच्च स्तर 1,908 डॉलर से लुढ़क गया जो पहले सत्र में उच्च स्तर पर था. विश्लेषकों का कहना है कि सोना अस्थिर रह सकता है क्योंकि बाजार यूक्रेन संकट से प्रभावित होगा. सोमवार को एमसीएक्स पर कारोबार के दौरान अप्रैल वायदा सोने का दाम 233 रुपये टूटकर 49,879 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं मार्च वायदा चांदी की कीमत 581 रुपये गिरकर 63,321 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. अन्य कीमती धातुओं में हाजिर चांदी 0.7% गिरकर 23.79 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.3% बढ़कर 1,070.29 डॉलर हो गया.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि कच्चे तेल का भाव बढ़ रहा है जिसके कारण महंगाई को सपोर्ट मिल रहा है. ऐसे में शॉर्ट टर्म में इंटरनेशनल मार्केट में सोने का लक्ष्य 1950 डॉलर फिर 2000 डॉलर है. मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट अमित सजेजा ने कहा कि निवेशकों को बार-बार प्रॉफिट बुक करना चाहिए. इंटरनेशनल मार्केट में सोने के लिए 1865 डॉलर का स्तर महत्वपूर्ण है. अगर सोना लुढ़कता है तो इस स्तर पर पोजिशन बनाया जा सकता है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने में अभी तेजी के पूरी संभावना है क्योंकि महंगाई कंट्रोल नहीं हो पा रही है. हालांकि, समय समय पर प्रॉफिट बुकिंग होता रहेगा. इंटरनेशनल मार्केट में सोना करेक्शन के साथ अगले तीन-चार महीने में 2000 डॉलर के स्तर तक पहुंच सकता है. इस दौरान MCX पर सोना 52 हजारी हो सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली दहलाने के लिए बनाया था IED, कमिश्नर ने कहा- आतंकी धमाकों की रच रहे साजिश

दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग में मिली IED, जांच करने पहुंची थी NSG

तकनीकी खराबी के कारण एयर विस्तारा की फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग, 146 यात्री विमान में थे सवार

दिल्ली से सोगरिया के बीच रेलवे ने शुरू की नई ट्रेन, यहां जानिए टाइम टेबल

बार-बार 'सर' कहलाने से परेशान हुईं दिल्ली हाईकोर्ट की जज रेखा पल्ली

Leave a Reply