पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित तिलहरी क्षेत्र में महाराष्ट्र बैंक एटीएम में लूट व हत्या के मामले का खुलासा करने पर आज सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र भेंट किया है. इस मौके पर सेवानिवृत एएसपी, सीएसपी, थानाप्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हुए.
कंट्रोल रुम में आयोजित कार्यक्रम में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को सम्मानित करते हुए रिटायर्ड एएसपी राजेश तिवारी, सीएसपी अनिल वैद्य, अवधेश तिवारी ने कहा कि हम सभी ने जबलपुर में पुलिसिंग की है, आपके कुशल नेतृत्व में टीम वर्क की भावना से कार्य करते हुये सनसनीखेज लूट की घटना का खुलासा किया गया है, इससे निसंदेह जबलपुर पुलिस का नाम रौशन हुआ है. हम सभी रिटायर्ड अधिकारी अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रहे है. वहीं एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि घटित हुई सनसनीखेज लूट की वारदात को जबलपुर पुलिस ने चैलेंज के रूप मे लिया था.
डीआईजी जबलपुर रेंज, एडीजी जबलपुर जोन व डीजीपी का लगातार मार्गदर्शन मिलता रहा. उत्तर प्रदेश पुलिस का सहयोग भी बहुत अच्छा था, पूरे मिशन में जबलपुर में पदस्थ सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा, सभी इस प्रकार से कार्य कर रहे थे जैसे उनके थाना क्षेत्र में घटना घटित हुई हो, सभी को मै सेैल्यूट करता हूॅं. इस मौके पर रिटायर्ड डीएसपी डीएल तिवारी, अनिल वैद्य, रवि चौहान, एनडी जाटव, अशोक तिवारी, आरएस कालरा, जयंत टेमरे, हरिओम शर्मा, मधुरेश पचौरी, विनोद तिवारी सहित अन्य सेवानिवृत पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-तिलहरी एटीएम लूटकांड: दोनों आरोपी जबलपुर के आर्मी स्कूल के छात्र रहे
जबलपुर के तिलहरी लूटकांड का खुलासा: वाराणसी में पकड़े गए दोनो आरोपी, सगे भाई हैं
एटीएम कैश लूटकांड: घटना के बाद शहर में रहे लुटेरे, अब कोलकाता, बिहार के लिए पुलिस की टीम रवाना
तिलहरी लूटकांड: लुटेरों के चेहरे सामने आए, तलाश और तेज
भोपाल से जबलपुर आकर लूट की वारदातें कर रहा था ईरानी गिरोह, 2 साथी गिरफ्तार, 5 फरार
भोपाल से जबलपुर आकर लूट की वारदातें कर रहा था ईरानी गिरोह, 2 साथी गिरफ्तार, 5 फरार
Leave a Reply