स्व. श्रीमति निम्मी देवी रोहाणी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आशीर्वाद कप का प्रारंभ 25 फरवरी से

स्व. श्रीमति निम्मी देवी रोहाणी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आशीर्वाद कप का प्रारंभ 25 फरवरी से

प्रेषित समय :20:44:25 PM / Thu, Feb 24th, 2022

जबलपुर. मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व. ईश्वरदास रोहाणी की माता एवं विधायक अशोक रोहाणी की दादी मां स्व. श्रीमति निम्मी देवी रोहाणी की स्मृति में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आशीर्वाद कप 2022 का आयोजन किया जा रहा है.

23 फरवरी से प्रारंभ होने वाली आशीर्वाद कप प्रतियोगिता अपरिहार्य कारणों से 25 फरवरी से प्रारंभ होगी. जिसमें यह निर्णय लिया गया इस वर्ष प्रतियोगिता 25 से 27 फरवरी तक वेस्टलैंड में आयोजित की जायेगी. यह 25 रजत जयंती वर्ष आयोजन हैं. उक्त आयोजन केंट विधानसभा के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रतिवर्ष किया जाता है.

आशीर्वाद कप 2022 में विजेता टीम को 51,000 रुपये नकद व ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 25,000 रुपये की नगद राशि व ट्रॉफी, तीसरे स्थान पर 11,000 रुपये व ट्रॉफी तथा चौथे स्थान पर आने वाली टीम को 5100 रुपये की नगद राशि व ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा. इसके अतिरिक्त बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट ऑलराउंडर एवं प्रत्येक टीम को क्रिकेट किट से सम्मानित किया जाएगा.

इस वर्ष भी फाइनल मैच के पूर्व जबलपुर शहर के पत्रकार बंधुओं का प्रदर्शन मैच प्रिंट मीडिया विरूद्ध इलेक्ट्रानिक मीडिया खेला जायेगा. इस क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिये सचिन जैन सहारा दामोदर सोनी, रिंकु बिज, गुडडा केवट, आशीष राव, ऋषि यादव, गुल्लु दुबे, अशोक पिल्ले, निशांत झारिया, पुष्पराज सेंगर, कामू नायडू, मोहन अय्यर, बंटी बेन सहित सभी कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति की अपील की है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में नाबालिगों की गैंग बनाकर चोरी की वारदात करता रहा बदमाश, 4 गिरफ्तार

जबलपुर में वाणिज्य कर उपायुक्त से मिले भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल

तिलहरी एटीएम लूटकांड: दोनों आरोपी जबलपुर के आर्मी स्कूल के छात्र रहे

जबलपुर के तिलहरी लूटकांड का खुलासा: वाराणसी में पकड़े गए दोनो आरोपी, सगे भाई हैं

जबलपुर में पत्नी की हत्या कर पुलिस को दी खबर..!

Leave a Reply