जबलपुर में पकड़ी गई बंटी-बबली की जोड़ी, शादियों में करते रहे चोरी की वारदात

जबलपुर में पकड़ी गई बंटी-बबली की जोड़ी, शादियों में करते रहे चोरी की वारदात

प्रेषित समय :20:47:00 PM / Thu, Feb 24th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में आयोजित होने वाले शादी-विवाह में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली बंटी-बबली की जोड़ी को अंतत: पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दम्पत्ति शादियों में मेहमानों की तरह जाते और परिजनों से घुलमिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे. पुलिस ने दोनों से पिछले दिनों विजय नगर अग्रसेन मंडपम में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए सोने के जेवर बरामद कर लिए है. पुलिस अब दोनों ने चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार बल्देवबाग क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहने वाले युवक शुभम मिश्रा ने पिछले वर्ष एक युवती से प्रेम विवाह किया था, इसके बाद से दोनों ने मिलकर शहर में आयोजित होने वाले शादी समारोहों में चोरी की वारदातें करना शुरु कर दिया, पिछले दिनों विजय नगर स्थित अग्रसेन मंडपम में शादी समारोह रहा, जहां पर बंटी-बबली की यह जोड़ी दोपहर के वक्त पहुंची और यह कहकर घूमती रही कि उन्हे भी कार्यक्रम आयोजित करना है, इस दौरान दोनों ने कमरों को देखा और रैकी कर ली. उसी दिन रात को आयोजित शादी समारोह में रहा जिसमें शहपुरा से आए परिवार की महिला ने अपने सोने के जेवर एक सूटकेस में रखे और आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनकर जयमाला कार्यक्रम में चली गई, इस बीच पहुंचे शुभम मिश्रा व उसकी पत्नी ने कमरे में घुसकर सोने के जेवरों से भरा सूटकेस चोरी कर लिया और भाग निकले. कुछ देर बाद महिला जब कमरे में पहुंची तो देखा कि सूटकेस गायब है, जिससे हड़कम्प मच गया, समारोह स्थल में लगे सीसीटीवी के फुटेज देखे गए तो बंटी-बबली की यह जोड़ी सूटकेस ले जाते हुए दिखाई दी. इसके बाद पुलिस ने मामले में दोनों की तलाश करते हुए आज हिरासत में ले लिया, जिनके कब्जे से चोरी किए गए जेवरों को बरामद किया गया है. पुलिस को पूछताछ मेें आरोपी दम्पति ने बताया कि वे अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले शादी समारोह में चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे, जिससे उन्हे कोई पकड़ भी नही पाता था. पुलिस अब आरोपियों से शादियों में होने वाली चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में नाबालिगों की गैंग बनाकर चोरी की वारदात करता रहा बदमाश, 4 गिरफ्तार

जबलपुर में वाणिज्य कर उपायुक्त से मिले भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल

तिलहरी एटीएम लूटकांड: दोनों आरोपी जबलपुर के आर्मी स्कूल के छात्र रहे

जबलपुर के तिलहरी लूटकांड का खुलासा: वाराणसी में पकड़े गए दोनो आरोपी, सगे भाई हैं

जबलपुर में पत्नी की हत्या कर पुलिस को दी खबर..!

Leave a Reply