हंगरी पहुंचा कोतमा का लाल: यूक्रेन से हंगरी पहुंचा हिमांशु, कहां केंद्र सरकार का धन्यवाद, जल्द घर लौट आऊंगा

हंगरी पहुंचा कोतमा का लाल: यूक्रेन से हंगरी पहुंचा हिमांशु, कहां केंद्र सरकार का धन्यवाद, जल्द घर लौट आऊंगा

प्रेषित समय :09:38:30 AM / Sat, Mar 5th, 2022

अनूपपुर. यूक्रेन में युद्ध के कारण जिले के कोतमा के लालाराम सोनी का पुत्र हिमांशु सोनी यूक्रेन के जफरोजिया में फंस गया था. वह स्टेट यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गया था. हिंमांशु ने भारत वापस आने के लिए सरकार से गुहार भी लगाई थी. उनके परिजनों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी. हिमांशु हंगरी बॉर्डर पहुंच गया है. उसे बुडापेस्ट एयरपोर्ट से भारतीय विमान भारत लेकर आएगा. हिमांशु ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि वह जल्द घर पहुंच जाएगा. 

ऑपरेशन गंगा के तहत यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उन्हें ट्रेन के माध्यम से 28 फरवरी को उन्हें यूक्रेन से वापस भेजने की व्यवस्था की. हिमांशु ने बताया कि 28 फरवरी ट्रेन का सफर करते हुए ही अन्य साथियों के साथ हंगरी बॉर्डर पहुंच गया. उसके साथ 1200 छात्रों की केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी व विदेश मंत्रालय के सहयोग से हंगरी में एक होटल में रुकने की व्यवस्था की गई. हिमांशु भारत सरकार की तारीख करते हुए हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा हम लोगों की रुकने एवं खाने की व्यवस्था की गई है. एक-दो दिन में भारत वापस आ जाएंगे. उन्हें बुडापेस्ट एयरपोर्ट भारतीय विमान से लाने की व्यवस्था की गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अनूपपुर: पिकअप सवार से लूटपाट करने के 8 आरोपी गिरफ्तार, तीन अब भी फरार

छुलहा-अनूपपुर सेक्शन में दोहरीकरण लाइन विद्युतीकृत का कार्य के कारण 10 दिनों तक 24 गाड़ियां रहेंगी रद्द

अनूपपुर: यूक्रेन में फंसे कोतमा के छात्र का वीडियो आया सामने, परिजन लगा रहे मदद की गुहार

एमपी: अनूपपुर के खाड़ा में 30 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या

व्यवसायिक कार्यदक्षता संवर्धन कार्यशाला में बोले अनूपपुर एसपी- अभियोजन आपराधिक न्याय प्रशासन की रीढ़ है

एमपी: अनूपपुर में 15 हजार हेक्टेयर सिंचाई व्यवस्था में 2 मध्यम और 8 लघु सिंचाई योजना प्रस्तावित

Leave a Reply