विरोधी देशों पर कार्रवाई के मूड में पुतिन: लिस्ट बनाने के दिए आदेश, इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगाई रोक

विरोधी देशों पर कार्रवाई के मूड में पुतिन: लिस्ट बनाने के दिए आदेश, इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगाई रोक

प्रेषित समय :12:25:56 PM / Sun, Mar 6th, 2022

मास्को. रूस और यूक्रेन जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, विरोधी देशों के पर कार्रवाई के मूड में हैं. उन्होंने रूस का विरोध कर रहे देशों की लिस्ट बनाने का आदेश दिया है. इन देशों के खिलाफ रूस जवाबी कार्रवाई करेगा. इसके लिए राष्ट्रपति पुतिन ने विशेष ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए. वहीं 8 मार्च से रूस से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद कर दी गई हैं. यात्री और मालवाहक उड़ानों को रोकने का ऐलान किया गया. पश्चिमी देशों से लगे प्रतिबंधों के चलते एयरोफ्लोट कंपनी ने यह फैसला किया है. बता दें कि अजरबैजान, आर्मेनिया, कजाकिस्तान, कतर, यूएई और तुर्की के रास्ते रूसी नागरिक लौट रहे हैं.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यूक्रेन का देश का दर्जा खतरे में है. उन्होंने पश्चिमी प्रतिबंधों को रूस के खिलाफ युद्ध की घोषणा’ करार देते हुए कहा कि कब्जे में आए बंदरगाह शहर मारियुपोल में आतंकी घटनाओं की वजह से संघर्षविराम भंग हुआ. इस बीच, यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया कि शनिवार को रूसी सेना ने मरियुपोल में बमबारी तेज कर दी और वह कीव के उत्तर स्थित चेरनीहीव के रिहायशी इलाकों में शक्तिशाली बम गिरा रही है. पुतिन ने कहा, जो वे (यूक्रेनी) कर रहे हैं और अगर उसे जारी रखा तो वे यूक्रेन के देश के दर्जे पर सवाल उठाने का आह्वान कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो इसके लिए वे पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे.

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने रूस की अर्थव्यस्था को नुकसान पहुंचाने और उसकी मुद्रा को कमजोर करने के लिए लगाए जा रहे प्रतिबंधों पर पश्चिमी देशों को आड़े हाथ लिया. पुतिन ने रूसी विमानन कंपनी एयरोफ्लोट के फ्लाइट अटेंडेंट के साथ हुई मुलाकात में कहा, लगाए जा रहे प्रतिबंध युद्ध की घोषणा के समान हैं. वहीं यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया कि रूसी तोपखाने और विमानों ने बमबारी कर लोगों की निकासी के कार्य को बाधित किया जबकि पुतिन ने यूक्रेन पर इस प्रक्रिया को ध्वस्त करने का आरोप लगाया.

वहीं रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को रोकने के लिए अभी तक दो दौर की वार्ता हो चुकी है. ऐसे में तीसरे दौर की वार्ता की तारीख भी सामने आ गई है. यूक्रेन के अधिकारी दविद अरखामिया ने शनिवार को बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच अगले दौर की वार्ता सोमवार को होगी. अरखामिया यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की सर्वेंट ऑफ द पीपुल पार्टी के संसदीय दल के प्रमुख और रूस के साथ बातचीत के लिये देश के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हैं. सोमवार को तीसरे दौर की वार्ता होगी क्योंकि दोनों पक्ष संघर्ष विराम और आम नागरिकों के लिए सुरक्षित मार्ग पर बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट पर रूस का कब्जा, पुतिन ने हमले रोकने से किया इनकार: मैक्रों

अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम की अपील- राष्ट्रपति पुतिन की हत्या कर दी जाए

यूक्रेन में फंसे भारतीयों से जुड़ी याचिका पर SC ने कहा- पुतिन को युद्ध रोकने का नहीं दे सकते निर्देश

रूस को हॉकी वर्ल्ड कप से किया गया बाहर, पुतिन से छीनी गई मानद उपाधि

मेरी हत्या कराना चाहते हैं पुतिन, यूक्रेन के राष्ट्रपति का आरोप, कीव में एयर अलर्ट

यूक्रेन में जंग के बीच बोले बाइडेन- पुतिन ने दो ही विकल्प छोड़े, तीसरा विश्वयुद्ध या रूस पर आर्थिक बैन

Leave a Reply