रूस के खिलाफ लड़ना चाहते हैं तीन हजार अमेरिकी नागरिक, किया आवेदन

रूस के खिलाफ लड़ना चाहते हैं तीन हजार अमेरिकी नागरिक, किया आवेदन

प्रेषित समय :11:30:23 AM / Sun, Mar 6th, 2022

न्यूयार्क. अमेरिका में यूक्रेन की एंबेसी ने बयान जारी कर कहा है कि उन्हें अमेरिकी लोगों के 3 हजार आवेदन मिले हैं. ये सभी यूक्रेन की सेना में शामिल होना चाहते हैं. ये सभी रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन की सेना में शामिल होना चाहते हैं. वॉशिंगटन डीसी में यूक्रेनी दूतावास को अमेरिकी नागरिकों से 3000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं जो रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेनी सेना में शामिल होना चाहते हैं. यूक्रेन की अंतरराष्ट्रीय सेना में शामिल होने के लिए वॉलेंटियर्स को पिछले सैन्य सेवा अनुभव की पुष्टि करनी होगी. शामिल होने वाले लोगों में कई ने इराक और अन्य हालिया या चल रहे युद्धों में सेवा की है.

यूक्रेन के इस दावे के बाद आपको वॉर जोन से एक ऐसे पूर्व अमेरिकी सैनिक की बात सुननी चाहिए जो रूस से जंग में यूक्रेन की मदद करने पहुंचा है. हमारे संवाददाता प्रदीप दत्ता ने इस पूर्व अमेरिकी सैनिक से बात की है. अमेरिका और यूरोपीय देश अपनी आर्मी को यूक्रेन युद्ध में सीधे-सीधे उतारने से इनकार कर चुके हैं लेकिन अमेरिका से पूर्व सैनिक समेत तमाम लोग यूक्रेन के लोगों की मदद के लिए पहुंचे हैं.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रूस को बड़ा झटका: वीजा और मास्टरकार्ड ने सेवा बंद करने का लिया फैसला

रूस-यूक्रेन की जंग रोकने मध्यस्थ बना इजरायल, नफ्ताली बेनेट और पुतिन में 3 घंटे हुई बातचीत

रूस ने किया सीजफायर का ऐलान, यूक्रेन के इन 2 शहरों से निकाले जाएंगे फंसे लोग

रूस ने यूक्रेन के दो शहर में किया सीजफायर का ऐलान, भारतीयों को सुरक्षित निकालने में मिलेगी मदद

रूस-यूक्रेन युद्ध! शनि के घर में मंगल, कितना अमंगल करेगा?

Leave a Reply