शेयर मार्केट: सेंसेक्स 709 पॉइंट्स गिरकर 55776 पर बंद, टाटा स्टील 5% और पेटीएम 12.7 त्न टूटा

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 709 पॉइंट्स गिरकर 55776 पर बंद, टाटा स्टील 5% और पेटीएम 12.7 त्न टूटा

प्रेषित समय :16:13:57 PM / Tue, Mar 15th, 2022

मुंबई. शेयर बाजार में आज हफ्ते के दूसरे दिन भारी गिरावट रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 709 पॉइंट गिरकर 55,776 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 208 अंक टूटकर 16,63 पर बंद हुआ. टाटा स्टील करीबन 5 प्रतिशत गिरा. पेटीएम का शेयर आज भी 12.7 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ. सोमवार को इसमें 13 प्रतिशत की गिरावट आई थी. अब यह 585 रुपए पर पहुंच गया है और मार्केट कैप 38 हजार करोड़ रुपए है.

177 अंक ऊपर खुला था सेंसेक्स

आज सेंसेक्स 177 अंक ऊपर 56,663 पर खुला था. इसने 56,720 का ऊपरी और 56418 का निचला स्तर बनाया. इसके 30 में से केवल 7 शेयर बढ़े और 23 गिरकर बंद हुए. गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में टेक महिंद्रा और कोटक बैंक 3 प्रतिशत तक गिरे. इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक के शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा गिरे.

एक्सिस बैंक और पावरग्रिड भी गिरे

इनके अलावा एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, विप्रो, डॉ. रेड्डी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी मबैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर 1 से 2 प्रतिशत गिरकर बंद हुए. अल्ट्राटेक, बजाज फाइनेंस, सनफार्मा और एसबीआई के शेयर भी नीचे कारोबार किए. बढऩे वाले प्रमुख स्टॉक में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, नेस्ले, एशियन पेंट, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व और एयरटेल रहे. लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 251.58 लाख करोड़ रुपए है. कल यह 254.26 लाख करोड़ रुपए था.

निफ्टी 208 अंक की गिरावट

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 208 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 16,663 पर बंद हुआ. यह 16,900 पर खुला था. 16,927 का ऊपरी और 16555 का निचला स्तर बनाया.

निफ्टी के 36 शेयर गिरावट में

निफ्टी के 50 में से 36 स्टॉक तेजी में और 14 गिरावट में हैं. गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में ओएनजीसी, कोल इंडिया, हिंडालको, टाटा स्टील और जेएसडबलू स्टील हैं. बढऩे वालों में टाटा कंज्यूमर, महिंद्रा एँड महिंद्रा, सिप्ला और मारुति हैं. इससे पहले सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 935 पॉइंट्स बढ़कर 56,486 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 241 अंक बढ़त के साथ 16,871 पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में लगातार दूसरे दिन उछाल, सेंसेक्स 1200, निफ्टी 331 प्वाइंट की तेजी पर बंद

शेयर मार्केट में आखिरी एक घंटे में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 53 हजार और निफ्टी 16000 के पार बंद

शेयर मार्केट में तेज गिरावट जारी, सेंसेक्स 1491 अंक टूटा, 15900 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट : सेंसेक्स में 778 और निफ्टी में 188 अंक की गिरावट, बैंक और ऑटो स्टॉक्स लुढ़के

शेयर मार्केट : सेंसेक्स में 388 अंकों का उछाल, 16750 के पार बंद हुआ निफ्टी

Leave a Reply