बहरोड़ (राजस्थान). दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बहरोड़ के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई. तीन अन्य दोस्त घायल हो गए. सभी कार से बहरोड़ से नीमराणा जा रहे थे. हाईवे पर कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई.
पुलिस ने बताया कि हादसे में अल्केश कुमार (40) निवासी भावता की ढाणी, मनोज यादव (40) निवासी ढुंढारिया, भावता की ढाणी और विक्रम मास्टर (35) निवासी जटगांवड़ा की मौत हो गई. अरविंद सिंह निवासी जटगांवड़ा, देवेंद्र निवासी भावता की ढाणी बहरोड़, रोशनलाल निवासी मंढाणा, हाल भावता की ढाणी बहरोड़ घायल हो गए. घायलों में रोशन की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.
मृतक मनोज यादव सेना से 5 साल पहले रिटायर्ड हुआ था. वह रीट की तैयारी कर रहा था. विक्रम निजी स्कूल में टीचर है. हादसे के बाद लोगों की मौके पर भीड़ हो गई. बहरोड़ थाने के स्ढ्ढ कैलाश चंद मीणा ने बताया कि हादसा बहुत ही भीषण था. कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 9 लाख बीएड धारक होंगे रीट लेवल-1 से बाहर
राजस्थान: आंगनबाड़ी कर्मी के मानदेय में 20 प्रतिशत वृद्धि पर यूनियन द्वारा आभार
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, विवाहित बेटियों को रोडवेज में इस आधार पर मिलेगी नौकरी
Leave a Reply