अभिमनोजः नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाएं कि.... मुकेश सहनी की सुनें?

अभिमनोजः नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाएं कि.... मुकेश सहनी की सुनें?

प्रेषित समय :07:35:14 AM / Fri, Mar 25th, 2022

नजरिया.बिहार में राजनीतिक उठा-पटक जारी है और आगे कब, क्या होगा? कोई नहीं जानता है, क्योंकि बहुमत किनारे पर है, लिहाजा छोटे हिसाब की गड़बड़ी, बड़ा बदलाव ला सकती है?

खबरों की मानें तो, फिलहाल तो जेडीयू अपनी सत्ता बचाने के लिए बीजेपी को साथ, तो वीआईपी को नसीहत दे रही है!

खबर है कि इस मुद्दे पर मंत्री अशोक चौधरी ने यह बात साफ कर दी है कि वीआईपी के साथ अब क्या होगा, यह बीजेपी को सोचना होगा? मतलब.... नीतीश सरकार में मंत्री मुकेश सहनी के भाग्य का फैसला बीजेपी करेगी? खबरों के अनुसार.... अशोक चौधरी का कहना है कि- हमारा गठबंधन बीजेपी के साथ है, हमने अपने कोटे से जीतन राम मांझी को सीट दी थीं और बीजेपी ने अपने कोटे से वीआईपी को, इसलिए मुकेश सहनी के साथ अब क्या होना है, वह बीजेपी ही जाने!

उधर, खबर यह भी है कि- राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी नेताओं से कहा है कि उन्हें यह बात स्पष्ट करनी चाहिए कि बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व किस तरह की डील मुकेश सहनी से हुई थी?

वह कौन सी बात है, जिसके बारे में मुकेश सहनी कहते हैं कि उसे सार्वजनिक करना देश के लिए अच्छा नहीं होगा?

राजद प्रवक्ता का सवाल यह भी है कि- क्या बिहार में सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने कोई ऐसा समझौता भी किया था जो देश के हित में नहीं था?

उनका तो यह भी आरोप है कि- बीजेपी ने हमेशा अपने गठबंधन के दलों का इस्तेमाल किया है और जब उनका हित नहीं सधता है तो उन्हें प्रलोभन और अन्य तरीकों से तोड़कर बीजेपी अपने में मिलाने का कार्य करती है!

बहरहाल, सियासी सयानों का मानना है कि बिहार में राजनीतिक समीकरण लगातार बिगड़ता जा रहा है, इसलिए आगे क्या होगा, कुछ भी कहना मुश्किल है, अलबत्ता, कभी अचानक सरकार बदल जाए, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए?

पप्पूगिरी में भी मोदीजी ने तगड़ी मात दे दी है राहुल गांधी को?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः बिहार में सत्ता का समीकरण बदलेगा? छोटे दल अलग हुए तो मुश्किल बढ़ेंगी!

अभिमनोजः बिहार में मोदी टीम बेबस है, इसीलिए नीतीश कुमार सियासी शेर बने हैं?

अभिमनोजः नीतीश कुमार को गुस्सा क्यों आता है? क्या यह बिगड़ते सियासी समीकरण की प्रतिक्रिया है?

बाढ़ बनेगा बिहार का 39वां जिला, CM नीतीश ने की घोषणा, अगले कैबिनेट में लग सकती है मुहर

नीतीश कुमार ने बताया- सोशल मीडिया में उनके विकास कार्यों को क्यों नहीं मिल रही जगह

Leave a Reply