शेयर मार्केट: 231 अंक उछला सेंसेक्स, 17200 के ऊपर बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट: 231 अंक उछला सेंसेक्स, 17200 के ऊपर बंद हुआ निफ्टी

प्रेषित समय :17:33:57 PM / Mon, Mar 28th, 2022

नई दिल्ली. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर शुरुआत की, लेकिन खुलने के साथ ही दोनों सूचकांक लाल निशान पर आ गए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 5 अंक की उछाल भरते हुए 57,368 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 6 अंक की तेजी के साथ 17,160 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 231.29 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 57,593.49 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 69.00 अंक यानी 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ 17,222.00 के स्तर पर बंद हुआ.

एक दिन पहले 233 अंक लुढ़का था सेंसेक्स

पिछले सत्र में यानी शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स सेंसेक्स 233.48 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 57,362.20 के स्तर पर बंद हुआ. इसी प्रकार निफ्टी 69.75 अंक यानी 0.40 फीसदी टूटकर 17,153 के स्तर पर क्लोज हुआ.

29 मार्च को खुलेगा वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस का आईपीओ

वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस का आईपीओ कल यानी 28 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा. कंपनी ने 200 करोड़ रुपये के पब्लिक ऑफर के लिए 130-137 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी का आईपीओ 31 मार्च को बंद होगा. इस ऑफर में 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. कुछ समय से जारी सुस्ती के बीच इस सप्ताह वेरांडा लर्निंग और उमा एक्सपोर्ट दो कंपनियों के शेयरों की बिक्री होग. इस आईपीओ का 75 फीसदी हिस्सा ओआईबी के लिए रिजर्व है जबकि 15 फीसदी हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है जबकि 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. इसके शेयरों को बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट कराने का प्रस्ताव है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 696 पॉइंट की बढ़त के साथ 57,989 पर बंद, रिलायंस, टेक महिंद्रा और टीसीएस टॉप गेनर्स रहे

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 709 पॉइंट्स गिरकर 55776 पर बंद, टाटा स्टील 5% और पेटीएम 12.7 त्न टूटा

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 85 अंक उछला, 16600 के पार बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट में लगातार दूसरे दिन उछाल, सेंसेक्स 1200, निफ्टी 331 प्वाइंट की तेजी पर बंद

शेयर मार्केट में आखिरी एक घंटे में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 53 हजार और निफ्टी 16000 के पार बंद

Leave a Reply