कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) द्वारा सभी रेलकर्मचारियों के लिये एनपीएस खत्म कर पुरानी गारंटेड पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर चलाये जा रहे जागृति अभियान के छठे दिन आज विभिन्न शाखा मुख्यालयों पर मशाल जुलूस निकाले गये.
यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि आज कोटा में बड़ी संख्या में रेलकर्मचारी रेलवे कॉलोनी स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मन्दिर पर एकत्रित हुये तथा वहां से रेलवे कॉलोनी के चारों प्रमुख मार्गों पर अलग अलग टीम बनाकर मशाल जुलूस के रूप में रवाना हुये. मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में महिला एवं युवा रेलकर्मचारी हाथ में मशाल लेकर न्यू पेंशन स्कीम समाप्त करने एवं पुरानी गारंटेड पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर जोरदार नारे लगाते हुये चल रहे थे. मशाल जुलूस समूचे रेलवे कॉलोनी परिसर के विभिन्न मांगों से होता हुआ पुन: ऋणमुक्तेश्वर महादेव मन्दिर पर समाप्त हुआ.
जुलूस का नेतृत्व स्वयं यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने किया. इस अवसर पर जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान, संयुक्त मंडल सचिव नरेश मालव, बी.एन. शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष अजय शर्मा, प्रदीप शर्मा एवं गया प्रसाद, जोनल उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह, यूथ अध्यक्ष अजय त्रिवेदी सहित कोटा प्रॉपर की शाखाओं से आई.डी.दुबे, संजय चौहान, विजय शंकर शर्मा, एच.एस.परिहार, घनश्याम मीणा, दीपक राठौर, सुनील झा, मंजीत बग्गा, दानिश खान, अल्पना शुक्ला, ज्ञान दिक्षित, गीता पेसवानी, बबीता, शिवानी, ज्योति सहित सैंकड़ों रेलकर्मचारी एवं यूनियन पदाधिकारी उपस्थित रहें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे में बुलंद हुई पुरानी पेंशन लेने की मांग, डबलूसीआरईयू का जागृति अभियान तीसरे दिन भी जारी
डबलूसीआरईयू का एनपीएस के विरोध में जागृति अभियान, कॉमरेड मुकेश गालव का कोटा वर्कशॉप का दौरा
लॉबी सुपरवाइजर द्वारा गार्ड से गाली गलौज करने से उपजा विवाद, डबलूसीआरईयू ने किया प्रदर्शन
Leave a Reply