NPS के खिलाफ WCREU का विशाल वाहन रैली के साथ हुआ जागृति अभियान का समापन

NPS के खिलाफ WCREU का विशाल वाहन रैली के साथ हुआ जागृति अभियान का समापन

प्रेषित समय :20:17:46 PM / Mon, Apr 4th, 2022

कोटा. वेस्ट रेलवे एम्पलॉईज़ यूनियन द्वारा एनपीएस खतम कर पुरानी पेंशन लागू करने के लिए चलाये जा रहे जागृृति अभियान का समापन आज सोमवार 4 अप्रैल को विशाल वाहन रैली एवं आमसभा के साथ हुआ.

यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि आज जागृति सप्ताह के अंतिम दिन तय कार्यक्रम के अनुसार सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मचारी स्टेशन स्थित उमरावमल पुरोहित सभागार के सामने दुपहिया वाहनों के साथ एकत्रित हुए तथा वहां से रैली के रूप में रेलवे स्टेशन, कोटा लॉबी, डीआरएम कार्यालय, माला रोड, भीमगंजमण्डी मुख्य बाजार, खेडली फाटक, सर्किट हाउस, अदालत चौराहा, डडवाडा, रंगपुर रोड होते हुए यूनियन कार्यालय के सामने आकर आम सभा में परिवर्तित हुई. रैली में बड़ी सख्या में महिला एवं युवा रेल कर्मचारी हाथों में अपनी मांग के पक्ष में तख्तियाँ एवं लाल झण्डे लेकर जोशीले नारे लगाते हुए चल रहें थें.रैली में एनपीएस के प्रति युवा कर्मचारियों में जबरदस्त रोष देखने को मिला.

रेल के समापन पर यूनियन कार्यालय के सामने हुई आम सभा को सम्बोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने उपस्थित रेल कर्मचारियों को एनपीएस के इतिहास, एनपीएस-ओपीएस के अंतर एवं पुरानी पेंशन दिलाने के लिए यूनियन के आंदोलन से अवगत कराया, साथ ही सरकार को चेताया यदि रेल कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू नहीं की गई तो 5 लाख रेल कर्मचारी संसद का घेराव करेंगे. आम सभी का संचालन यूनियन के संयुक्त मण्डल सचिव कॉ.नरेश मालव ने किया एवं मण्डल उपाध्यक्ष कॉ.अजय शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया. कोटा के अतिरिक्त तुगलकाबाद, भरतपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, सवाईमाधोपुर, बांरा, बूंदी, शामगढ, विक्रमगढ आलौट सहित कई स्टेशनो पर भी वाहन रैली निकाली गई.

आज की विशाल वाहन रैली में यूनियन के जोनल उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष कॉ.प्रदीप शर्मा सहित मंजीत बग्गा, दानिश खान, आई.डी.दूबे, उदय प्रकाश मीना, राजकुमार सरसिया, दीपक राठौड़, विजय शंकर शर्मा, रमीज, गौरव कश्यप, ओमप्रकाश, मस्तराम, नरेन्द्र, एस.के.वर्मा, हर्षवर्धन, अभिषेक, मोहित, अजय त्रिवेदी, देवेन्द पाल, अशोक पूनिया, राजकुमार, अल्पना शुक्ला, ज्ञान दीक्षित, गीता, बबिता, ज्याति शर्मा, संतरा मीना, रेखा, दर्शना सहित सैकडो रेल कर्मचारी उपस्थित रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एनपीएस के खिलाफ डबलूसीआरईयू के जागृति अभियान का कल वाहन रैली के साथ होगा समापन

एनपीएस के खिलाफ जबलपुर में WCREU का आंदोलन, क्रू लॉबी के समक्ष किया प्रदर्शन

डबलूसीआरईयू का एनपीएस के विरोध में जागृति अभियान, कॉमरेड मुकेश गालव का कोटा वर्कशॉप का दौरा

WCREU के नेतृत्व एनपीएस के विरोध में विशाल आम सभा का आयोजन, बड़े आंदोलन की तैयारी

एनपीएस के खिलाफ लाल झंडे ने भरी हुंकार: युवा रेल कर्मियों को मंजूर नहीं नई पेंशन योजना

Leave a Reply