जबलपुर के नए एएसपी बने प्रदीप शेण्डे, ग्रामीण के 4 संभाग की कमान भी महिला अधिकारियों के पास

जबलपुर के नए एएसपी बने प्रदीप शेण्डे, ग्रामीण के 4 संभाग की कमान भी महिला अधिकारियों के पास

प्रेषित समय :17:05:39 PM / Tue, Apr 5th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के कई जिलों के 21 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को इधर से उधर किया गया है, वहीं 167 डीएसपी को भी स्थानान्तरित किया गया है, जिसमें कुछ को लूप लाइन भी भेजा गया है, स्थानान्तरण की प्रक्रिया में जबलपुर को नए एएसपी के रुप में प्रदीप शेण्डे मिले है, वहीं 2 महिला पुलिस अधिकारियों को भी स्थानान्तरित किया गया है, जबलपुर ग्रामीण के चार संभाग की कमान 4 महिला अधिकारियों के हाथ होगी.

बताया गया है कि जबलपुर में एएसपी रोहित कॉशवानी के बाद से एक एएसपी का पद खाली रहा, जिसे भरने के लिए अजाक रेंज सागर में पदस्थ रहे प्रदीप शेण्डे को भेजा गया है, वहीं पाटन संभाग में एसडीओपी देवीसिंह ठाकुर को अजाक डीएसपी सिवनी स्थानान्तरित किया गया है, उनकी जगह सीआईडी डीएसपी सारिका पांडेय को भेजा गया है, सारिका पांडेय जबलपुर के थानों में थानाप्रभारी के रुप में रह चुकी है.

इसी तरह केंट सीएसपी भावना मरावी को एक बार फिर सिहोरा संभाग का एसडीओपी बनाकर भेजा गया है, इन दोनों महिलाओं के स्थानान्तरण के बाद पहला मौका है कि जबलपुर के 4 ग्रामीण संभाग के महिला अधिकारी कमान सम्हालेगी, बरगी सीएसपी के रुप में पहले से ही आईपीएस प्रियंका शुक्ला व बरेला, कुण्डम संभाग को डीएसपी अपूर्वा किलेदार सम्हाल रही है. इसके अलावा डीएसपी लाइन का काम देख रहे मयंक सिंह चौहान को डीएसपी टे्रफि क सागर भेजा गया है, सहायक सेनानी 6वीं वाहिनी विसबल रही आकांक्षा उपाध्याय को एसडीओपी डिंडौरी स्थानान्तरित किया गया है, इसके अलावा सहायक सेनानी हॉक फोर्स रहे रवि कुमार द्विवेदी को सहायक सेनानी 6वीं बटालियन विसबल जबलपुर बनाकर भेजा गया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ईट राईट स्टेशन कॉम्पटीशन में जबलपुर मंडल का सागर स्टेशन प्रथम

मुम्बई पुलिस की अभिरक्षा से भागे बिहार के दो शातिर बदमाश जबलपुर में गिरफ्तार

एमपी के जबलपुर में चलित प्रसादम सेवा के 3966 दिन पूरे हुए, 14 लाख 27 हजार 760 लोगों को कराया भोजन

जबलपुर में प्रेमी ऐठता रहा रुपया, मना करने पर मारपीट करता, परेशान होकर प्रेमिका ने की आत्महत्या

जबलपुर में कार के कुचलने से बाईक सवार युवक की मौत..!

Leave a Reply