AIRF के सहायक महामंत्री निर्वाचित होने पर कॉ. मुकेश गालव का भव्य स्वागत, बोले रेलवे का निजीकरण नहीं होने देंगे, NPS हटाना होगा

AIRF के सहायक महामंत्री निर्वाचित होने पर कॉ. मुकेश गालव का भव्य स्वागत, बोले रेलवे का निजीकरण नहीं होने देंगे, NPS हटाना होगा

प्रेषित समय :17:24:59 PM / Wed, Apr 13th, 2022

कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव को ऑल इण्डिया रेलवेमैन्स फैडरेशन (एआईआरएफ) के सहायक महामंत्री चुने जाने तथा कॉमरेड इरशाद खान को कार्यकारिणी सदस्य चुने जाने के उपरान्त आज उनके कोटा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर श्री गालव ने कहा कि एआईआरएफ ने रेलवे के निजीकरण, निगमीकरण के खिलाफ सरकार को कड़ी चेतावनी दी है और कहा है कि यदि ऐसा होता है तो बड़़ा आंदोलन होगा, साथ ही न्यू पेंशन स्कीम हटाकर गारंटेड पेंशन योजना लागू करना ही होगा.

यूनियन के सहायक मंडल सचिव नरेश मालव ने बताया कि 11-12 अप्रेल को उज्जैन में सम्पन्न हुये ऑल इण्डिया रेलवेमैन्स फैडरेशन के 97वें वार्षिक अधिवेशन में यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव सर्वसम्मति से सहायक महामंत्री चुने गये. इसी प्रकार सुश्री चम्पा वर्मा, जोनल सेक्रेट्री-एआईआरएफ व जोनल अध्यक्ष रवि जायसवाल, जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान, मंडल सचिव जबलपुर रोमेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष जबलपुर बी.एन.शुक्ला, मंडल सचिव भोपाल फिलिप ओमन, को कार्यकारिणी सदस्य-एआईआरएफ चुना गया.
कॉमरेड मुकेश गालव के कोटा पहुंचने पर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व रेलकर्मचारियों ने स्टेशन पर पहुंचकर कोटा आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया तथा वहां से ढोल-नगाड़ों के साथ रेली के रूप में उनहें यूनियन कार्यालय तक लाया गया जहां यूनियन के सभाकक्ष में आम सभा कर श्री गालव द्वारा फैडरेशन के वार्षिक अधिवेशन में हुये निर्णयों एवं लिये गये प्रस्तावों पर विस्तार से जानकारी दी गई.

रेल बचाओ, देश बचाओ वक्त की जरूरत

श्री गालव ने बताया कि एआईआरएफ ने रेलमंत्रालय को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी गारंटेड पेंशन योजना लागू करना, रेलवे को निजी हाथों में दिया तो एआईआरएफ रेल हड़ताल करेगा. जिसकी समस्त जवाबदारी रेल मंत्रालय की होगी. साथ ही एआईआरएफ ने प्रस्ताव पारित किये, जिसमें राष्ट्रीय परिपेक्ष्य, रेलकर्मचारियों की मांगें, रेल बचाओ-देश बचाओ, गुप्त मतदान, कॉनकोर का विनिवेश बंद करो, असंगठित मजदूर, औ़द्योगिक संबंध बिल तथा महिला रेलकर्मचारियों की समस्याओं जैसे सीसीएल में कटौति इत्यादि पर भविष्य की रणनीति बनाते हुये प्रस्ताव पास किये. आम सभा को यूनियन के जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान, उपाध्यक्ष अजय शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश मित्तल ने भी संबोधित किया इस अवसर पर जी.पी.सिंह, बी.एन.शर्मा, एम.एस.बग्गा, दानिश खान, दीपक राठौर, सुनील झा, आई.डी. दुबे, गौरवा कश्यप, अजय त्रिवेदी, संजय चौहान, ज्ञान दीक्षित अल्पना शुक्ला, ज्योति शर्मा, अनिता शर्मा, शिवानी शर्मा, सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

आज उज्जैन से लौटते समय गाड़ी सं. 12465 कोटा नागदा खंड में यूनियन के कार्यकर्ताओं एवं रेलकर्मचारियों द्वारा कॉमरेड मुकेश गालव का नागदा, विक्रमगढ़ आलोट, चौहमला, शामगढ़, भवानीमंडी, रामगंजमंडी, दरा, इत्यादि स्टेशनों पर भव्य स्वागत किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पमरे के कोटा सीनियर DCM की रिमांड खत्म, कोर्ट ने 18 अप्रेल तक के लिए जेल भेजा

पमरे के कोटा सीनियर डीसीएम को न्यायालय ने 3 दिन की रिमांड पर एसीबी को दिया, घर में 8 लाख रुपए कई लिफाफों में मिले, सस्पेंड होंगे

पमरे के कोटा मंडल का सीनियर डीसीएम 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया

डबलूसीआरईयू का एनपीएस के विरोध में जागृति अभियान, कॉमरेड मुकेश गालव का कोटा वर्कशॉप का दौरा

सेन्ट्रल स्कूल का कोटा खत्म करने की मांग, सांसद मोदी बोले- एमपी के पास 10 का कोटा, आते हैं सैकड़ों फोन, जीना हुआ हराम, इसे बंद कीजिए

Leave a Reply