पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित मिलौनीगंज क्षेत्र में रहने वाले एक युवक नीरज सोनी को कोतवाली पुलिस ने भड़काउ पोस्ट डालने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. नीरज सोनी ने सोशल साइट पर यह पोस्ट फारवर्ड की है. पुलिस ने इसके पहले हनुमानताल से दो व सदर क्षेत्र से भड़काउ पोस्ट डालने वाले युवकों को गिरफ्तार किया है.
बताया गया है कि जबलपुर का मिलौनीगंज व हनुमानताल संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, यहां पर जरा सी चिंगारी आग का रुप ले लेती है, ऐसे में भड़काउ पोस्ट शहर की फिंजा बिगाड़ सकती है. मिलौनीगंज क्षेत्र में ही रहने वाले नीरज सोनी ने सोशल नेटवर्किग साइट पर आपत्तिजनक भड़काउ पोस्ट डालकर फारवर्ड कर दी, इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने नीरज सोनी को सरगर्मी से तलाश करते हुए हिरासत में ले लिया है. नीरज सोनी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 188 भाण्दण्विण् के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त पोस्ट के सम्बंध में सघन पूछताछ की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में जन्मी दो बहनों को है ऐसी बीमारी, जिसका दुनिया में कही नहीं है इलाज..!
पश्चिम बंगाल से जबलपुर रिसर्च करने आई युवती ने टीएफआरआई छात्रावास में फांसी लगाकर की आत्महत्या..!
जबलपुर में भड़काऊ पोस्ट डालने पर तीन युवक गिरफ्तार, तो होगी एनएसए की कार्यवाही..!
Leave a Reply