शिखर धवन की ऐतिहासिक पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 11 रन से हराया

शिखर धवन की ऐतिहासिक पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 11 रन से हराया

प्रेषित समय :07:47:35 AM / Tue, Apr 26th, 2022

नई दिल्ली. आईपीएल 2022 के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 11 रन से हरा दिया. पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन की ऐतिहासिक पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 187 रन बनाये, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर केवल 176 रन ही बना सकी.

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सबसे अधिक रन रायुडू ने बनाये. रायुडू ने 39 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 78 रन बनाया. जबकि गायकवाड़ ने 30 रनों की पारी खेली. कप्तान रविंद्र जडेजा नाबाद 21 रन बनाये, तो एमएस धोनी 1 चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए. पंजाब की ओर से ऋषि धवन और रबाडा ने दो-दो विकेट चटकाये. जबकि संदीप शर्मा और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिये. पंजाब की ओर से शिखर धवन ने नाबाद 88 रनों की पारी खेली. उन्होंने 59 गेंदों का सामन किया, जिसमें 9 चौके और दो छक्के जमाये. जबकि राजपक्षे ने 42 रनों की तूफानी पारी खेली.

चेन्नई को हराकर पंजाब किंग्स ने प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगायी है. 8 मैच में 4 जीत और 4 हार के बाद 8 अंक लेकर पंजाब छठवें स्थान पर पहुंच गयी है. जबकि 8 मैचों में 6 हार और दो मैच जीतकर चेन्नई की टीम केवल 4 अंक लेकर 9वें स्थान पर बनी हुई है.

200वें आईपीएल मैच में शिखर धवन ने 88 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए भानुका राजपक्षे (42) के साथ 110 रन की साझेदारी निभायी और पंजाब किंग्स को चार विकेट पर 187 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर पर पहुंचाया. धवन ने 59 गेंद की नाबाद पारी में दो छक्के और नौ चौके लगाये. लियाम लिविंगस्टोन ने सात गेंद में 19 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल धवन का अच्छा साथ दिया, जिससे पंजाब ने आखिरी पांच ओवरों में 64 रन जुटाये. चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने चार ओवर में 42 रन देकर दो विकेट लिये जबकि महेश तीक्षणा ने 32 रन देकर एक विकेट चटकाया.

धवन इस शानदार पारी के दौरान विराट कोहली (6402) के बाद आईपीएल में छह हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. वह इसके साथ ही किसी एक टीम के खिलाफ इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये. चेन्नई के खिलाफ उनके नाम 1029 रन हो गये है. इस सूची में रोहित शर्मा (1018 रन बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स) दूसरे और डेविड वॉर्नर (1005 बनाम पंजाब किंग्स) तीसरे स्थान पर है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल में एसआरएच की लगातार 5वीं जीत, एकतरफा मैच में बेंगलुरु को 9 विकेट से हराया, 8 ओवर्स में ही जीता मुकाबला

आईपीएल: रोमांचक मैच में गुजरात ने कोलकाता को 8 रन से हराया, केकेआर की लगातार चौथी हार

आईपीएल नो-बॉल विवाद: पंत-शार्दुल पर लगा जुर्माना, दिल्ली के सहायक कोच को किया बैन

आईपीएल: राजस्थान ने आखिरी 5 ओवर्स में ठोंके 67 रन, दिल्ली के सामने 223 का टारगेट, बटलर ने जड़ा तूफानी शतक

आईपीएल: रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स जीती, मुंबई लगातार 7 मैच हारने वाली पहली टीम बनी

Leave a Reply