जबलपुर/कोटा. आल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के असिस्टेंट जनरल सैक्रेट्री व वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री मुकेश गालव को राष्ट्रीय परिषद जेसीएम का (स्टाफ साइड) का सदस्य चुना गया है. भारत सरकार ने जेसीएम में कर्मचारी पक्ष के सदस्यों का नये सिरे से नामांकन व पुनर्नामंकन किया है.
केन्द्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में एआईआरएफ के 15 प्रतिनिधियों को जेसीएम सदस्य स्टाफ साइड के लिए फिर से नामांकित किया है. यह नामांकन 02.04.2022 से तीन साल की अवधि के लिए, अर्थात 01.04.2025 तक वैध होगा.
इन मजदूर नेताओं का नाम है शामिल
जेसीएम के नये सदस्यों में डॉ. एन. कन्हैया, शिव गोपाल मिश्रा, जे.आर. भोसले, के.एल. गुप्ता, शंकर राव, वेणु पी. नायर, अमित कुमार घोष, आर.डी. यादव, मुकेश गालव, मुकेश माथुर, ए.एम. डीक्रूज़, गौतम मुखर्जी, पी.के. पटसाहनी, एस.एन.पी. श्रीवास्तव व आशीष विश्वास शामिल हैं.
यूनियन नेताओं ने जताया हर्ष
यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव के जेसीएम सदस्य मनोनीत होने पर यूनियन पदाधिकारियों ने हर्ष जताया है. यूनियन के जबलपुर मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला, मंडल सचिव रोमेश मिश्रा, मनीष यादव ने कहा है कि कामरेड गालव के जेसीएम सदस्य मनोनीत होने पर पश्चिम मध्य रेलवे सहित तमाम केेंद्रीय कर्मचारियों की समस्याओं को भारत सरकार के सामने और मुखरता से रखा जा सकेगा, जिसका लाभ कर्मचारियों को मिलेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में सजा होने के संदेह पर युवक ने की आत्महत्या..!
जबलपुर के रांझी सिविल अस्पताल के हालात देख भड़के कलेक्टर, लगाई फटकार
जबलपुर में 21वीं पूर्वी जोन अंतर्जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ
Leave a Reply