रनिंग स्टाफ ट्रेन चलाए कि अनाप-शनाप निर्णय माने: रनिंग स्टाफ ने डब्ल्यूसीआरईयू के नेतृत्व में किया विशाल विरोध प्रदर्शन, दी चेतावनी

रनिंग स्टाफ ट्रेन चलाए कि अनाप-शनाप निर्णय माने: रनिंग स्टाफ ने डब्ल्यूसीआरईयू के नेतृत्व में किया विशाल विरोध प्रदर्शन, दी चेतावनी

प्रेषित समय :18:50:19 PM / Thu, Apr 28th, 2022

कोटा. कोटा मंडल रेल प्रशासन द्वारा आये दिन नित नये मनमाने आदेश निकालकर रनिंग स्टाफ को प्रताडि़त करने तथा रेल की संरक्षा एवं सुरक्षा को खतरे में डालने वाले आदेशों के खिलाफ आज वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन की लोको शाखा के नेतृत्व में रनिंग स्टाफ ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया.

सहायक मंडल सचिव नरेश मालव ने बताया कि कोटा मंडल प्रशासन द्वारा लोको पायलेट एवं सहायक लोको पायलेट तथा मुख्य लोको निरीक्षकों को आये दिन संरक्षा एवं सुरक्षा को ताक पर रखते हुये मनमाने आदेश दिये जा रहे हैं, जिससे रनिंग स्टाफ में रोष व्याप्त था. आज सैंकड़ों की संख्या में उक्त कर्मचारी यूनियन कार्यालय से रैली के रूप में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचे एवं वहां पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये रनिंग स्टाफ की लम्बित मांगों को हल करने एवं इन मनमाने आदेशों को रद्द करने की मांग की.

इन आदेशों पर खफा है रनिंग स्टाफ, मुकेश गालव ने दी चेतावनी, कहा- आदेश वापस लें

प्रदर्शन के दौरान हुई आम सभा को संबोधित करते हुये यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव ने प्रशासन को चेताया कि क्रू चेंजिंग पॉईंट पर 2 मिनट में गाड़ी स्टार्ट करने, ऑफ डयूटी के बाद रनिंग स्टाफ से अनावश्यक उर्जा खपत एवं डीटेन्शन की एन्ट्री करने, छोटी-छोटी बातों पर चार्जशीट देकर प्रताडि़त करने एवं क्रू लिंक में आवश्यक संशोधन करने, रनिंग स्टाफ के ड्यू एरियर का भुगतान करने, रिक्त पदों को भरने, मोतीपुरा चौकी एवं अन्य स्टेशनों पर रनिंग स्टाफ के लिये प्रर्याप्त व्यवस्था करने, यार्ड में तीन-तीन किमी. पैदल चलकर गाड़ी का चार्ज लेने, आदि विषयों पर यदि प्रशासन ने समय रहते संज्ञान नहीं लिया तो यूनियन आन्दोलन का और उग्र करेगी, जिसमें समस्त जवाबदारी रेल प्रशासन की होगी. रनिंग स्टाफ पर इस प्रकार का अत्याचार एवं रेल की संरक्षा एवं सुरक्षा को खतरे में डालने वाले आदेश मंडल के अधिकारियों को वापस लेने होंगे. प्रदर्शन के पश्चात यूनियन पदाधिकारियों ने वरि.मंडल विद्युत अभियंता टीआरओ एवं संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर 13 सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम उन्हें इस समस्याओं से अवगत कराया जिस पर प्रशासन ने अविलम्ब त्वरित संज्ञान लेकर सभी विषयों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है.

आम सभा को यूनियन के सहायक मंडल सचिव नरेश मालव, लोको शाखा सचिव आई.डी. दुबे, मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सहायक सचिव बी.एन. शर्मा आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर यूनियन के उदयप्रकाश मीणा, अनिल सिंह, डी.डी.सैनी नरेन्द्र शर्मा, कलाम, मस्तराम, चेतराम, हरिकेश, किशन गोपाल मीणा, रमीज, भूदेव सिंह, के.के.सिंह, संजय प्रशान्त, उमेश, सतेन्द्र, संजय अग्रवाल, मनोज हाड़ा, सहित सैकड़ों रनिंग स्टाफ उपस्थित रहे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सेंट्रल स्कूल में प्रवेश के लिए जारी हुए संशोधित दिशा-निर्देश, खत्म हुआ सांसदों का कोटा

कोटा : हित निधि समिति की बैठक में रेल कर्मचारियों के हित में लिए निर्णय

राजस्थान: कोटा के हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या से भड़का आक्रोश, सड़कों पर आये समर्थक

पमरे के कोटा सीनियर DCM की रिमांड खत्म, कोर्ट ने 18 अप्रेल तक के लिए जेल भेजा

पमरे के कोटा मंडल का सीनियर डीसीएम 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया

Leave a Reply