दिल्ली में हुआ कोरोना विस्फोट, देश में आए संक्रमण के 3688 नए केस और 50 की मौत

दिल्ली में हुआ कोरोना विस्फोट, देश में आए संक्रमण के 3688 नए केस और 50 की मौत

प्रेषित समय :10:22:07 AM / Sat, Apr 30th, 2022

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक फिर तेजी फैल रहा है. देश में सबसे ज्यादा नये मामले दिल्ली में सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,607 नए मरीज मिले हैं, जबकि देश में कोरोना संक्रमण के 3,688 नए मामले सामने आए हैं.

हालांकि राहत की बात है कि देश में 2,755 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. इस दौरान 50 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 430,72,176 पर पहुंच चुकी है. इस संक्रमण से अब तक 523,803 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि देश भर में 425,333,77 मरीज ठीक हो चुके हैं. सक्रिय मामलों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है. अब यह आंकड़ा 18,684 पर पहुंच गया है.

फिलहाल देश में कुल संक्रमितों की तुलना में अब सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.8 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. अगर कोविड के डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो देश में यह दर 0.74 प्रतिशत हो गई है. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.66 प्रतिशत हो गई है.  पिछले 24 घंटों में 4,96,640 सैंपल की जांच की गई है.

कोविड-19 संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,607 नए मरीज मिले हैं, हालांकि 1246 कोरोना मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं और 2 मौतें हुई हैं. कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 3259 पहुंच चुकी है. राज्य में डेली कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट 5.28 प्रतिशत है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार में बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा: कोविड-19 का नया वैरिएंट मिलने से मचा हड़कंप

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में आया उछाल, एक दिन में दर्ज हुई 39 मौतें

देश में नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, फिर सामने आये 2483 नए केस

एमपी के जबलपुर में कोरोना संक्रमण से एक की मौत, अब तक 797 मृत

देश में बढ़ा कोरोना की चौथी लहर का खतरा: दिल्ली में मिले ओमिक्रॉन के 9 सब-वैरिएंट

सावधान : फिर बढ़ रहा कोरोना दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर देना होगा 500 रु. जुर्माना, स्कूल खुले रहेंगे

Leave a Reply