पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित मां नर्मदा तट ग्वारीघाट में देव सिद्ध शनिधाम में आयोजित शनि महायज्ञ, श्रीमद्भागवत महापुराण के प्रथम दिवस वैदिक आचार्यो द्वारा नर्मदा मैया का पूजन, देव आराधना, नवग्रह पीठ पूजन, पूजा परायण के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई. विशाल शोभायात्रा में कथा व्यास पूज्य श्री नरसिंह पीठाधीश्वर स्वामी नरसिंह दास जी महाराज, दादा पगलानंद जी, डा स्वामी राधे चैतन्य जी, स्वामी रामजी शरण, आचार्य अनूप देव महाराज, स्वामी राजेश दास, स्वामी त्रिलोक दास, जगदेव महाराज रथारूढ रहे.
बताया गया है कि पंडित प्रदीप महाराज के संयोजन में पुराना रेलवे स्टेशन ग्वारीघाट में आज 2 मई से 8 मई तक आयोजित शनि महायज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवस निकली शोभायात्रा में 108 मंगल कलश, बैंड बाजा, ढोल, दुलदुल घोड़ी के साथ मातृशक्ति ध्वजा लेकर चल रही थी, कलश यात्रा में ठाडेश्वर महावर, रूपा राव, दीपमाला, ओंकार दुबे, संजय नाहतकर, अजीत सिंह सीटू, कामता प्रसाद द्विवेदी, राकेश द्विवेदी, डा राजीव कुमार मिश्रा, अनीश मिश्रा, सत्यनारायण द्विवेदी, मनीष मिश्रा, नीरज मिश्रा, विष्णु पटेल, विध्येश भापकर, डा संदीप मिश्रा, मनोज यादव, संदीप जैन, पं मनीष दुबे, अखिलेश, राहुल, विवेक मिश्रा, रोहित त्रिपाठी, प्रवीण चतुर्वेदी, संजय शास्त्री, संदीप शास्त्री, प्रियांशु मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्रृद्धालु उपस्थित रहे. पंडित प्रदीप महाराज ने शनि महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील शहरवासियों से की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में वेतन देने घर बुलाकर बाप-बेटों ने मिलकर युवकों पर किया हमला
जबलपुर में मारपीट का बदला लेने की युवक की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर के इंजीनियरिंग कालेज में रैगिंग, जूनियर को कमरे में बंद कर बेल्ट से पीटा..!
एमपी के जबलपुर में घर पर सो रहे युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Leave a Reply