एमपी के दतिया में निकली मां पीताम्बरा की रथ यात्रा, सीएम शिवराजसिंह चौहान, वसुंधरा राजे सिंधिया बनी सारथी

एमपी के दतिया में निकली मां पीताम्बरा की रथ यात्रा, सीएम शिवराजसिंह चौहान, वसुंधरा राजे सिंधिया बनी सारथी

प्रेषित समय :20:57:26 PM / Wed, May 4th, 2022

पलपल संवाददाता, दतिया. एमपी के दतिया में गौरव दिवस के अवसर पर आज मां पीताम्बरा की रथयात्रा निकाली गई, चांदी के रथ पर सवार मां पीताम्बरा ने नगर भ्रमण किया, जिसके सारथी बने सीएम शिवराजसिंह चौहान व पीताम्बरा पीठ ट्रस्ट की अध्यक्ष व राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया सारथी बने, जिन्होने सबसे पहले रथ की रस्सी को खींचा, वहीं हजारों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु जन माई के रथ की रस्सी को स्पर्श करने के लिए आतुर दिखाई दिए. इस मौके पर पूरे दतिया शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था.

बताया जाता है राजस्थान से बनकर आए चांदी के रथ में माता का मुकुट व छायाचित्र विराजमान रहा, इसी के साथ स्वामी महाराज का रथ भी साथ चला, जिसमें महाराज जी की चरण पादुका व फोटो रखा गया था, इस मौके पर सीएम श्री चौहान ने कहा माई की कृपा से एक नया इतिहास रचा जा रहा है माई के उत्सव का कार्यक्रम आज से प्रारम्भ हुआ है जो अब लगातार जारी रहेगा, यह उत्सव ऐसा मनेगा जिसे पूरी दुनिया देखने के लिए आएगी. दतिया बदला है कि नहीं, माई की कृपा से यह बदला है, यह सब नरोत्तम मिश्रा के प्रयास से हो रहा है, दतिया में माई के रथ के साथ साथ विकास क ा रथ भी चलेगा, संस्कृति का अध्ययन करने वालों को छात्रवृत्ति दी जाएगी. शासन के मंदिरों में सभी पुजारियों को 5 हजार रुपए मानदेह दिया जाएगा. सामान्य वर्ग के गरीब भाईयों को बीपीएल की सुविधा दी जाएगी. माई की कृपा से ही सरकार चल रही है. दतिया का ऐसा विकास होगा कि देश देखेगा. वहीं गृहमंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि

गृहमंत्री बोले खूब बांधो बंदन वारे माई पहुंच रही है द्वारे-

इस मौके पर गृहमंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि खूब बांधो बंदन वारे, माई पहुंच रहीं हैं द्वारे, मां के स्वागत को पूरा दतिया आतुर है. हर घर में ऐसा लग रहा है जैसे वैवाहिक कार्यक्रम हो रहा हो. दतिया वालों ने बताया है कि सज्जन और सपूत से दतिया में भेंट होती है. दतिया में एक पंरपरा की शुरुआत हुई है. हम रहें न रहें, यह यात्रा हर साल निकलती रहेगी. यही माई के भक्ता और स्वामीजी के शिष्यों ने तय किया है. माई की कृपा दतिया में बनी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के दतिया में सिंध नदी की बाढ़ में फंसे 90 लोग, गृहमंत्री फंसे तो हेलीकाप्टर की मदद से बाहर निकाला

एमपी में बारिश का कहर : शिवपुरी, भिंड और ग्वालियर में कई गांव पानी में डूबे, दतिया में 2 पुल बहे, सेना संभालेगी मोर्चा

मध्य प्रदेश में एस्सार पावर 300 करोड़ रुपये के निवेश से लगाएगी सौर ऊर्जा संयंत्र, दतिया जिले का चयन

एमपी के दतिया में रेत माफियाओं ने पुलिस टीम पर बरसाईं गोलियां, टीआई को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश

सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा, भूमाफिया की जमीनों पर गरीबों को मिलेगे प्लाट, बांग्लादेशियों की तलाश करें

सीएम शिवराजसिंह बोले, एमपी में नहीं होगी शराबबंदी, पीने वाले जुगाड़ बना ही लेते..!

एमपी के इंदौर में 2 साल बाद निकलेगी ऐतिहासिक गेर: रंगपंचमी पर जमकर उड़ेगा रंग, गुलाल, सीएम शिवराजसिंह चौहान ने की घोषणा

एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान पहुंचे कुण्डलपुर, बड़े बाबा के दर्शन कर पवित्र क्षेत्र बनाने की घोषणा की

Leave a Reply