बहुत हुई महंगाई की मार! कब तक रहेगी मोदी सरकार?

बहुत हुई महंगाई की मार! कब तक रहेगी मोदी सरकार?

प्रेषित समय :21:57:13 PM / Tue, May 10th, 2022

प्रदीप द्विवेदी. बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार.... इस दावे में कितना दम है?

यह सभी चीजों के ताजा रेट देखकर अच्छी तरह से समझा जा सकता है!

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बढ़ती महंगाई की जो तस्वीर पेश की है, उसमें शायद मोदी सरकार की कमजोर पड़ गई नजर को कुछ नजर आ जाए?

एक साल में महंगाई.... टमाटर- 113.38 प्रतिशत, आलू- 26.6 प्रतिशत, वनस्पति तेल- 25.08 प्रतिशत, पाम ऑयल- 19.98 प्रतिशत, सोया तेल- 15.29 प्रतिशत, मसूर दाल- 14.73 प्रतिशत, सूरजमुखी- 14.48 प्रतिशत, सरसों तेल- 12.52 प्रतिशत, दूध- 7.37 प्रतिशत, चायपत्ती- 7.07 प्रतिशत, मूंगफली तेल- 6.47 प्रतिशत, चीनी- 4.35 प्रतिशत बढ़ी है!

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ये आंकड़े देते हुए कहा- जेब ख़ाली करने के बाद, मोदी सरकार में थाली भी ख़ाली?

बावजूद इसके, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का तो यह कहना है कि- देश में महंगाई नहीं है!

अलबत्ता, अब यह सवाल जरूर गहरा रहा है कि- बहुत हुई महंगाई की मार! कब तक रहेगी मोदी सरकार?

उधर, रसोई गैस के बढ़ते दामों ने महंगाई को भी जोरदार तड़का लगाया है और इसीलिए देश के प्रमुख कार्टूनिस्ट हाड़ा का मानना है- मोदी है तो मुमकिन है? 

क्या हर मोर्चे पर फेल मोदी टीम के पास केवल हिन्दू-मुस्लिम मुद्दा ही बचा है?
https://palpalindia.com/2022/05/10/Rajasthan-Modi-Hindu-Muslim-Press-Freedom-Index-India-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पीएम मोदी पहली बार पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर कहा, गैर-बीजेपी शासित राज्यों से की वैट घटाने की अपील

वाराणसी में महंगाई को काबू करने के लिए हुई तांत्रिक पूजा, 11 नींबुओं की चढ़ाई गई बलि

छत्तीसगढ़ में लगा महंगाई का झटका: विद्युत कंपनी ने की बिजली की कीमत में बढ़ोत्तरी

एनसीपी प्रमुख शरद पवार बोले, कांग्रेस के बिना तीसरा मोर्चा संभव नहीं, महंगाई, बेरोजगारी बड़ा मुद्दा

देश में महंगाई 17 महीने की ऊंचाई पर पहुंची, मार्च में रिटेल महंगाई दर 6.95% रही, घरों का बिगड़ा बजट

Leave a Reply