पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित शोभापुर की पहाड़ी को तोड़ रहे लोगों में उस वक्त भगदड़ मच गई, जब जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दबिश दी, अधिकारियों ने पोकलेन मशीन व डम्पर जब्त किया है. इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था.
बताया गया है कि शोभापुर ग्रीन प्रोजेक्टर में निजी भूमि स्वामी व कॉलोनाइजर अभिलाष तिवारी द्वारा बिना अनुमति के पोकलेन मशीन से पहाड़ी तोड़ रहे थे, लम्बे समय से पत्थर तोडऩे की खबर मिलते ही आज जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अपनी टीम ने घेराबंदी कर दबिश दे दी, अधिकारियों को देखते पहाड़ी तोड़ रहे श्रमिकों में अफरातफरी व भगदड़ मच गई. अधिकारियों ने पत्थर तोडऩे में लगाई गई एक पोकलेन मशीन टाटा हिटाची व एक डम्पर एमपी 49 जी 9998 को जब्त कर लिया है, पूछताछ के दौरान कालोनाइजर द्वारा पत्थर तुड़ाई की अनुमति संबंधी कोई दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किए गए है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के सीएम ने कहा हम पंचायत-निकाय चुनाव के लिए तैयार हैं, जबलपुर में शुरु भी हो गई तैयारियां
जबलपुर में पत्नी को ट्रक के नीचे आते देख चीख पड़ा पति
जबलपुर की मसाला फैक्टरी में चावल के आटा से बन रही थी हल्दी, खाद्य विभाग की दबिश में खुलासा
Leave a Reply