जबलपुर के बड़े जैन मंदिर में भगवान की मूर्ति के सिर से निकली जलधारा, दर्शन करने लगी भक्तों की भीड़

जबलपुर के बड़े जैन मंदिर में भगवान की मूर्ति के सिर से निकली जलधारा, दर्शन करने लगी भक्तों की भीड़

प्रेषित समय :13:53:45 PM / Sun, May 15th, 2022

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में हनुमानताल स्थित बड़े जैन मंदिर में मुनि सुब्रत नाथ भगवान की मूर्ति के सिर से शनिवार देर रात जल धारा बहने लगी. जैसे ही ये खबर शहर में फैली बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंच गए और थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में भक्तों का जमावड़ा मंदिर में लग गया.

मंदिर पहुंचे भक्त मूर्ति से निकल रही जलधारा को मोबाइल में कैद करने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुब्रत नाथ भगवान के सिर व कान से जलधारा बह रही थी. भगवान का अभिषेक स्वयं ही हो रहा था. एकाएक सैकड़ों की संख्या में भक्त मंदिर पहुंचने लगे. देर रात एक बजे तक जलधारा निकलती रही. इसके बाद स्वयं बंद हो गयी. भक्त इसे चमत्कार मानते हुए आश्चर्यचकित थे.

वहीं मंदिर में लोगों की भीड़ को देखते हुए देर रात मंदिर के पट बंद करने पड़े. लगभग 1 बजे जलधारा बंद होने पर लौट गए. मंदिर पहुंचे भक्त चमत्कार मान रहे हैं. जलधारा निकलने वाली प्रतिमा का अभी हाल ही में हुए पंचकल्याणक महोत्सव में प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इसे गोलबाजार में हुए पंचकल्याणक में मुनिपुंगव सुधासागर महाराज ने प्रतिष्ठापित किया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में साथ पढऩे वाले छात्र ने किया रेप, खेत दिखाने के बहाने ले गया था

जबलपुर में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से श्रमिक की मौत, स्कूल का छज्जा गिरने से बालक घायल

जबलपुर में कुख्यात बदमाश के अवैध कब्जे पर चला बुल्डोजर..!

जबलपुर रेल मंडल के तीन इंजीनियर्स सस्पेंड: निवार स्टेशन पर करंट से कर्मचारी की मौत के बाद रेल प्रशासन का बड़ा एक्शन

बारात लगने से पहले पुलिस पहुंची, जबलपुर की युवती की मांग भरकर करता रहा रेप, शादी से पहले गिरफ्तार

Leave a Reply