एमपी: नगर निगम उपायुक्त सहित पूरे परिवार पर बहू ने दर्ज कराया दहेज प्रताडऩा और धमकाने का मामला

एमपी: नगर निगम उपायुक्त सहित पूरे परिवार पर बहू ने दर्ज कराया दहेज प्रताडऩा और धमकाने का मामला

प्रेषित समय :12:39:36 PM / Mon, May 30th, 2022

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वारियर में नगर निगम के उपायुक्त अतिबल सिंह यादव सहित उनके परिवार पर अधिकारी की छोटी बहू रेखा ने दहेज प्रताडऩा, मारपीट व धमकाने का मामला दर्ज कराया है. उपायुक्त की छोटी बहू ने उन पर और उनके बेटों, पत्नी व बड़ी बहू पर 20 लाख रुपए मायके से लाने और नहीं ला पाने की स्थिति में लौटकर नहीं आने की धमकी देने का आरोप लगाया है. मांग पूरी नहीं करने पर भूखे रखना, घर की बिजली बंद कर कहीं चले जाना आदि तरह से प्रताडऩा की शिकायत की है.

रेखा की शिकायत पर पुलिस ने रविवार रात को नगर निगम उपायुक्त व उनके दो बेटों, बड़ी बहू व पत्नी पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं बताया जा रहा है कि उपायुक्त अतिबल सिंह यादव का नाम व्यापमं कांड में भी चर्चित रहा था. तब इस मामले में वे कई दिनों तक फरार भी रहे थे.

जानकारी के अनुसार ग्वालियर के थाटीपुर निवासी 29 वर्षीय रेखा यादव की शादी 30 जून 2020 को नगर निगम उपायुक्त अतिबल सिंह यादव के बेटे अरुण यादव के साथ हुई थी. शादी का कार्यक्रम होटल शेल्टर में हुआ था. रेखा का कहना है कि उसके पिता ने सगाई पर 10 लाख रुपए फिर शादी में 15 लाख रुपए नकद, क्रेटा कार, अरुण को सोने का ब्रेसलेट व अन्य गहने व पूरे परिवार को सोने की अंगूठियां सहित करीब 90 लाख रुपए खर्च किए थे, लेकिन जब वह ससुराल पहुंची तो कुछ दिन बाद ही उसे कम दहेज लाने के कमेंट सुनने को मिले.

उसने बताया कि ससुर अतिबल यादव, पति अरुण यादव, सास सुमन यादव, जेठ वरुण यादव, जेठानी गौरी दहेज न लाने के उलाहना देते थे. उउनका कहना था कि 20 लाख रुपए मायके से लेकर आए तभी उसे अच्छी तरह से रखेंगे. जब मांग पूरी नहीं हुई तो 18 अगस्त 2021 को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद वह अपने मायके में रही, लगा कुछ समय में सब ठीक हो जाएगा. फरवरी 2022 को वह वापस ससुराल पहुंची, लेकिन सभी ने मिलकर फिर प्रताडि़त किया. उसे छोड़कर तीन-चार दिन के लिए बाहर चले गए और बिजली कटवा गए, खाने के लिए भी कुछ नहीं देते थे. इसके बाद फिर रेखा को घर से निकाल दिया. जिससे परेशान होकर उसने महिला थाने में मामले की शिकायत की.

गौरतलब है कि नगर निगम उपायुक्त अतिबल सिंह यादव का नाम व्यापमं कांड में भी उछल चुका है. बेटे को सॉल्वर के जरिए प्री मेडिकल टेस्ट पास कराने पर उनके खिलाफ जांच हुई थी. इस दौरान वह करीब एक महीने तक फरार रहे थे. बाद में लौटने के बाद पूरे मामला सैटल हो गया था.

वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम उपायुक्त अतिबल व उनके परिवार पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाया गया है. मामला दर्ज कर पुलिस आरोपों की जांच कर रही है. जो भी तथ्य निकलकर जांच में सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में भाजपा ने खेला ओबीसी कार्ड, राज्यसभा के लिए कविता पाटीदार को बनाया प्रत्याशी

एमपी: खेत में मिला ऐसा पेड़ जिसके फल में हुआ बम की तरह विस्फोट, उड़ी किसान की उंगली

एमपी: हाट बाजार में दूषित पानी पूरी खाने से 150 लोगों की तबियत बिगड़ी, कई बच्चे भी शामिल

एमपी में पंचायत चुनाव के चलते शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश निरस्त

एमपी निकाय चुनाव के लिए बीजेपी कोर ग्रुप की घोषणा: सिंधिया को मिली जगह, कई दिग्गज बाहर

Leave a Reply