बीजेपी ने लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ से निरहुआ, रामपुर से लड़ेंगे घनश्याम लोधी, जारी की लिस्ट

बीजेपी ने लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ से निरहुआ, रामपुर से लड़ेंगे घनश्याम लोधी, जारी की लिस्ट

प्रेषित समय :15:48:47 PM / Sat, Jun 4th, 2022

नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में विधानसभा और लोकसभा के उपचुनाव होने हैं. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने घनश्याम लोधी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि आजमगढ़ लोकसभा सीट से दिनेश लाल यादव निरहुआ को उम्मीदवार बनाया है. वहीं त्रिपुरा के टाउन बोरदोवली विधानसभा सीट से प्रो. डॉ. मणिक साहा, अगरतला से डॉ. अशोक सिन्हा, सुरमा से स्वप्न दास पॉल, जुबराजनगर से मालिना देबनाथ को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है. वहीं आंध्र प्रदेश की आत्मकूर विधानसभा सीट से गुंदलपल्ली भरत कुमार यादव, दिल्ली के राजिन्दर नगर से राजेश भाटिया, झारखंड की मंदर विधानसभा सीट से गंगोत्री कुजुर को प्रत्याशी बनाया है.

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में सुशील आनंद को उम्मीदवार बनाया है. सुशील आनंद बामसेफ के संस्थापक सदस्यों में रहे बलिहारी बाबू के बेटे हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ से 2019 में सांसद चुने गए थे. इसके बाद साल 2022 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव जीत लिया. इसके बाद अखिलेश ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया. इसके चलते आजमगढ़ लोकसभा सीट खाली हो गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

J&K में शिक्षिका की हत्या पर रोष, कश्मीरी पंडितों ने एनएच पर लगाया जाम, बीजेपी नेताओं का घेराव

कांग्रेस छोडऩे वाले गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल 2 जून को होंगे बीजेपी में शामिल

एमपी: राज्यसभा की दूसरी सीट के लिए बीजेपी ने जबलपुर की सुमित्रा वाल्मीकि को बनाया उम्मीदवार

अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला, बोले- किसानों के सपनों को किया चकनाचूर

एमपी निकाय चुनाव के लिए बीजेपी कोर ग्रुप की घोषणा: सिंधिया को मिली जगह, कई दिग्गज बाहर

Leave a Reply