भुवनेश्वर. ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार की नई मंत्रिपरिषद ने आज रविवार को शपथ ली. उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले सभी 20 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था. भुवनेश्वर के लोकसेवा भवन के नए कन्वेंशन सेंटर में जारी एक समारोह में राज्यपाल गणेशी लाल ने 13 विधायकों को मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
मंत्रिपद की शपथ लेने वालों में बीजद के विधायक जगन्नाथ सारका, निरंजन पुजारी और आरपी स्वैन भी शामिल हैं. वहीं महिला विधायकों में प्रमिला मल्लिक, उषा देवी और तुकुनि साहू को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है.
बीजू जनता दल के सूत्रों ने बताया कि आदिवासी नेता सारका को सबसे पहले शपथ दिलाई गई, क्योंकि उनका नाम भगवान जगन्नाथ के नाम पर है. ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष एसएन पात्रो ने भी शनिवार को इस्तीफा दे दिया था. हालांकि उन्होंने इसका कोई कारण नहीं बताया.
गौरतलब है कि बीजू जनता दल ने पिछले महीने 29 मई 2022 को अपने 3 साल पूरे किए थे. राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि यह फेरबदल आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के मद्देनजर किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे जबलपुर-नरसिंहपुर के दो युवक रायपुर में गिरफ्तार..!
ओडिशा: बालासोर में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण
ओडिशा में डीजे की तेज आवाज से मर गईं 63 मुर्गियां, फार्म मालिक ने एफआईआर कराई
आयरन ओर से भरी मालगाड़ी ओडिशा में डिरेल, किरंदुल-विशाखपट्टनम मार्ग पर 6 डिब्बे पटरी से उतरे
Leave a Reply