पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में जबलपुर के कबीर कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता है, कबीर ने अपने उत्कृष्ठ प्रदर्शन से संस्कारधानी का नाम रोशन किया है. कबीर की इस सफलता पर लोगों ने शुभकामनाएं, बधाई दी है.
बताया गया है कि एक से 4 जून तक आयोजित 50वीं मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय तैराकी चेम्पियनशिप 2022 में बालक (आयु वर्ग 9) में 100 मीटर फ्री स्टाइल एवं 200 मीटर मीआईएम में जबलपुर की टीम प्रतिनिधित्व कर रहे कबीर कश्यप ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. जिला अंडर वाटर स्वीमिंग एसोसिएशन जबलपुर के अध्यक्ष राजीव सिंह के बेटे कबीर की इस सफलता पर एमपी तैराकी संघ के सह सचिव सुनील कुमार पटेल, अध्यक्ष संजय पटेल राजू, जवाहर लाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय के स्वीमिंग पुल के अनय रावत, आशीष निगम, धर्मेन्द्रसिंह,गोलू शुक्ला, मुईन रजा, उमेश पटेल, नवराजसिंह, तजिन्दरसिंह, शिवम पटेल, नीतेश, मोनू पटेल, सुभाष गोल्छा, आसिफ खान सहित अन्य लोगों ने बधाई दी. उन्होने कहा कि कबीर आगे चलकर इसी तरह देश का नाम भी पूरी दुनिया में रोशन करेगा.
जबलपुर में कार की टक्कर से पैदल जा रहे युवक की मौत
जबलपुर में मौसेरे भाई के साथ परीक्षा देने निकली बहन लापता, अस्पताल में मिली लाश
ट्रेन से महिला यात्री का 21 तोला सोने के जेवर से भरा बैग चोरी, यशवंतपुर-जबलपुर ट्रेन की घटना
जबलपुर में भाई की अर्थी को किसी ने नहीं दिया कंधा, बहने कार में शव रखकर पहुंची ग्वारीघाट मुक्तिधाम
Leave a Reply