जबलपुर. पमरे खेलकूद संघ के तत्वावधान में आयोजित किए गए अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाडिय़ों को महाप्रबंधक ने पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया साथ ही संपूर्ण सेवा काल के दौरान खेलों को बढ़ावा देने तथा सराहनीय योगदान के लिए सेवा निवृत्त वरिष्ठ खेलकूद अधिकारी सुश्री मधु यादव को भी महाप्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया. रेलवे इंडोर और आउटडोर सभी तरह के खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है.
पश्चिम मध्य रेलवे खेलकूद संघ द्वारा वर्ष 2004 से लगातार अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इसी श्रंखला में इस वर्ष भी पमरे महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में तथा पमरे खेलकूद संघ के नएअध्यक्ष मुकुल सरन माथुर के नेतृत्व में अंतर विभागीय क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विभागों की क्रिकेट में 10 टीमों, बैडमिंटन, बास्केटबॉल एवं वालीबॉल तीनों में 6-6 टीमों, तथा शतरंज में 8 टीमों ने हिस्सा लिया. पश्चिम मध्य रेलवे अंतर विभागीय प्रतियोगिताओं के समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक, श्री सुधीर कुमार गुप्ता थे. इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती संध्या गुप्ता, अपर महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी और सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष तथा मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर एवं पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ के पदाधिकारीगण, अधिकारीगण, खिलाड़ीगण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे.
महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि रेल कर्मचारियों की खेल भावना विकसित करने फिटनेस एवं स्वास्थ्य बेहतर बनाने और मानसिक दबाव को कम करने हेतु क्रिकेट बैडमिंटन, शतरंज, बास्केटबाल, वालीबाल एवं एथलीट आदि अंतर विभागीय प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए. महाप्रबंधक ने कहा कि उत्तर रेलवे वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में हमारे खिलाड़ी नवीन ने एक स्वर्ण पदक एवं विष्णु ने एक कांस्य पदक, महिला पश्चिम मध्य रेल बैडमिंटन टीम ने अखिल भारतीय रेलवे बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला वर्ग में चार स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा
इस वर्ष अखिल भारतीय अंतर रेलवे कुश्ती प्रतियोगिता में पश्चिम मध्य रेल के श्री राहुल राठी ने एक रजत एवं जयदीप,जसवीर, अनूप, रवि शर्मा एवं दीपक उज्ज्वल ने कुल 5 कांस्य पदक प्राप्त किए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि पश्चिम मध्य रेलवे की खेलकूद टीमें इस वर्ष और बेहतर प्रदर्शन करेंगी. मैं इन अंतर विभागीय प्रतियोगिताओं के सभी विजेता एवं उप विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देता हूं. पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम को प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मुकल सरन माथुर ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का सफल संचालन रेल सुरक्षा विभाग के श्री नवनीत द्वारा किया गया .
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-चार बड़े जोनल रेलवे के बाद अब पमरे में पीआरएस डेटाबेस शुरू, यह सुविधाएं मिलेंगी
जबलपुर-अंबिकापुर सहित पमरे से संचालित चार जोड़ी ट्रेने 24 जून तक रहेंगी रद्द
लालू यादव ने जिनकी रेलवे में लगवाई नौकरी, अब उनकी हो रही खोज, पमरे में भी दर्जनों भर्तियां हुईं
पमरे के भोपाल एडीआरएम पर महिला रेल कर्मचारी से अनुकंपा नौकरी के नाम पर दुष्कर्म का आरोप, एफआईआर दर्ज
Leave a Reply