नई दिल्ली/पटना. हाल ही में केंद्र सरकार ने सेना में जवानों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना शुरू करने का ऐलान किया है. अब इस अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है. बिहार के नवादा और जहानाबाद में अग्निवीर योजना के खिलाफ जमकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां छात्रों ने कई जगहों पर ट्रेनों को भी निशाना बनाया गया. नवादा में यातायात पूरी तरह ठप हो गया. कई स्थानों पर सड़क पर आगजनी की भी खबर है और छात्रों ने वाहनों के टायर जला दिए हैं. छपरा में गुस्साए छात्रों ने ट्रेन की एक बोगी में आग लगा दी है. अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन ने अराजकता की हद पार की. आरा में ट्रैक पर बाइक फेंक कर आग लगाई.
नवादा में छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की. छात्रों के भारी हंगामे को देखते हुए विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है. गुस्साए छात्रों ने कहा कि शारीरिक और मेडिकल होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई है. यह परीक्षा दें और सरकार को नई योजना को समाप्त कर देना चाहिए.
जहानाबाद में भी भारी प्रदर्शन
बिहार के नवादा के साथ ही जहानाबाद में भी कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली. सेना भर्ती की नई योजना के विरोध में छात्रों ने यहां ट्रेन रोक दी है और सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन छात्रों ने जहानाबाद स्टेशन पर ट्रेन रोक कर अपना गुस्सा जता रहे हैं. टायर जलाकर एनएच-83 और एनएच-110 जाम कर दिया. छात्रों की मांग है कि सेना में 16 साल की सेवा बहाल की जाना चाहिए. छात्रों का कहना है कि वे इतनी मेहनत से तैयारी कर रहे हैं और सरकार किस नीति के तहत 4 साल के लिए नौकरी दे रही है?
हरियाणा एनसीआर में भी अग्निपथ योजना का विरोध
केंद्र सरकार की सेना में भर्ती को लेकर लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में गुरुवार को बड़ी तादाद में युवा सड़कों पर उतर गए. युवाओं ने पहले सरकुलर रोड, जयपुर हाईवे पर जाम लगा दिय. जगह जगह बसों को भी रोक दिया. करीब दो घंटे तक सरकुलर रोड जाम रहा. पुलिस ने प्रदर्शनकारी युवाओं पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज होते ही युवा तितर बितर हो गए. इस पूरे हुड़दंग में बताया जा रहा है कि दूसरे जिलों के भी कुछ युवा शामिल थे. दिल्ली में नांगलोई रेलवे स्टेशन पर भी युवाओं ने ट्रैक प्रभावित किया. इससे कई मालगाड़ी स्टेशन से पहले ही रोकी गईं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार के मधेपुरा से पंजाब जा रही बस-ट्रक में टक्कर, 4 की मौत, 29 घायल
बिहार : जदयू ने आरसीपी सिंह के करीबियों को पार्टी से निकाला, इन नेताओं पर गिरी गाज
बिहार-नेपाल बॉर्डर से दो चीनी नागरिक गिरफ्तार, सात मोबाइल सहित अनेक वस्तुएं बरामद
मौसम विभाग का इन राज्यों में भारी बारिश का एलर्ट, यूपी, बिहार, दिल्ली से मानसून अभी दूर
बिहार के बेतिया में तेज आंधी से स्कूल की छत गिरी, 12 बच्चे व एक शिक्षक भी घायल
Leave a Reply